बिजनौर: खेत में गुलदार दिखने से हड़कंप, किसान ने भागकर बचाई जान

 "सांसें थम गईं, खेत में अकेले था... और सामने खड़ा था गुलदार!" – ग्रामीणों की जुबानी डरावनी सुबह की कहानी
 | 
BIJNOR
बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र का धारुपुर गांव इस समय गुलदार के आतंक से थर्रा उठा है। गुरुवार शाम अपने खेत पर काम कर रहे एक किसान के सामने अचानक एक विशालकाय गुलदार आ गया, जिससे किसान के होश उड़ गए। उसने अपनी जान बचाने के लिए खेत में ऐसे दौड़ लगाई कि पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। यह घटना धारुपुर गांव के जंगल इलाके में हुई है, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।Read also:-मेरठ में गृहकर का 'झटका' या 'धोखा'? 2000 रुपए का बिल बना 3 लाख का, हजारों बिलों पर बवाल, निगम बोला- 'खुद तय करें अपना टैक्स'

 

बाल-बाल बचा किसान:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धारुपुर निवासी किसान रामपाल (बदला हुआ नाम) अपने गेहूं के खेत में कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी नजर पास की गन्ने की झाड़ियों से निकलते एक गुलदार पर पड़ी। गुलदार को अपनी ओर आता देख रामपाल के तो मानो पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी पूरी ताकत से खेत से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बताया जा रहा है कि गुलदार भी कुछ दूर तक उनके पीछे भागा, लेकिन किसान की तेज रफ्तार और हिम्मत ने उसे मात दे दी और वह सुरक्षित गांव तक पहुंचने में कामयाब रहे।

 

गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट:
किसान के गांव पहुंचते ही उन्होंने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोग अपने घरों से निकलने में भी घबरा रहे हैं। बच्चों को अकेले खेतों में या जंगल के करीब जाने से मना किया जा रहा है।

 

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी धारुपुर गांव के जंगल और आसपास के गन्ने के खेतों में गुलदार की सघन तलाश कर रहे हैं। टीम का कहना है कि वे जल्द से जल्द गुलदार को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएंगे, ताकि ग्रामीणों को इस दहशत से मुक्ति मिल सके।

 OMEGA

सुरक्षा के लिए ग्रामीण सतर्क:
फिलहाल, वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे अकेले खेतों में न जाएं और यदि गुलदार दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जंगली जानवरों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ता टकराव एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।