बिजनौर: चांदपुर में किसान नेता अकील अंसारी को मिली 10 लाख की फिरौती के लिए धमकी, पुलिस जांच में जुटी
भारतीय किसान यूनियन (हिंद) के प्रवक्ता को अनजान नंबर से आया धमकी भरा फोन
Mar 15, 2025, 13:55 IST
|

बिजनौर जिले के चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन (हिंद) के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता और प्रभारी अकील अंसारी को शुक्रवार रात एक धमकी भरा फोन आया, जिससे वे और उनका परिवार दहशत में हैं। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी।READ ALSO:-बिजनौर: शेरकोट में होली पर युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़, 4 युवकों ने जबरन लगाया रंग, भाई से मारपीट
अकील अंसारी ने इस मामले की शिकायत चांदपुर थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अकील अंसारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब एक बजे उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर दूसरी तरफ से व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा, "हम जहां कहें, 10 लाख रुपये सुरक्षित पहुंचा देना, वरना जान से मार देंगे।"
अपनी शिकायत में अकील अंसारी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात करीब एक बजे एक अनजान नंबर से फोन आया। जब उन्होंने फोन उठाया, तो दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि उन्हें जहां कहा जाए, वहां 10 लाख रुपये सुरक्षित पहुंचा देने होंगे, अन्यथा उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित किसान नेता ने यह भी बताया कि फोन पर उन्हें बैकग्राउंड में अन्य लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं, जिससे ऐसा लग रहा था कि वहां और भी लोग मौजूद थे। पुलिस अब धमकी देने वाले की पहचान करने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है। इस घटना के बाद से अकील अंसारी और उनके परिवार में भय का माहौल है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
