बिजनौर : धामपुर में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 बिजनौर में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर एक सराहनीय पहल है। इस शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को संस्कारित स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन के सहयोग से 146वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर होली चौक बड़वान मोहल्ला धामपुर में आयोजित किया गया। READ ALSO:-मेरठ : 18 साल का जैद कभी निशा तो कभी समायला बनकर लोगों को ठगता था, सोशल मीडिया पर बना रखी थी फर्जी ID

शिविर का उद्घाटन जागृति मिशन की अध्यक्ष वार्ड 8 की पार्षद पूनम सैनी, रविशंकर सैनी की धर्मपत्नी व अन्य सदस्य बहनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर रविशंकर सैनी, मोनिका सैनी, पूजा सैनी, गीता सैनी, भावना सैनी, बीना सैनी, सुनीता सैनी, प्रीति सैनी, रेखा सैनी, गुड़िया सैनी, दीपा सैनी, प्रवेश सैनी आदि संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। 

 

शिविर में डॉ. आदित्य अग्रवाल सर्जन ने 105 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। जिसमें 3 दिन की निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। सभी जांचें नाममात्र की राशि पर की गईं।
DHAM
आज शनिवार 1 फरवरी 2025 को संस्कारित स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन के सहयोग से 146वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर होली चौक बड़वान मोहल्ला धामपुर में आयोजित किया गया। 

 

शिविर का उद्घाटन जागृति मिशन की अध्यक्ष वार्ड 8 की पार्षद पूनम सैनी, रविशंकर सैनी की धर्मपत्नी व अन्य सदस्य बहनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर रविशंकर सैनी, मोनिका सैनी, पूजा सैनी, गीता सैनी, भावना सैनी, बीना सैनी, सुनीता सैनी, प्रीति सैनी, रेखा सैनी, गुड़िया सैनी, दीपा सैनी, प्रवेश सैनी आदि संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। 

 

शिविर में डॉ. आदित्य अग्रवाल सर्जन ने 105 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। जिसमें 3 दिन की निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। सभी जांचें नाममात्र की राशि पर की गईं।

 

शिविर में लोगों को "पॉलीथीन मुक्त हमारा देश-प्रदेश" अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा ₹10 का अंशदान लेकर कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश गौरव चौहान, साहिल, कपिल, अनुज, नन्हे आनंद, मोहित, संकेत, अनुज, सौरभ आनंद आदि का योगदान सराहनीय रहा।

 

शिविर की प्रमुख विशेषताएं:
  • स्थान: होली चौक बड़वान मोहल्ला धामपुर
  • उद्देश्य: लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना
  • सहयोग: माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन का सहयोग

 

सेवाएं:
  • डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श
  • 3 दिन की निःशुल्क दवाएं
  • नाम मात्र के शुल्क पर जांचें
  • "पॉलिथीन मुक्त अपना देश - प्रदेश" अभियान के तहत कपड़े के थैले वितरण
  • सफलता: शिविर में 105 मरीजों ने लाभ उठाया

 

शिविर का आयोजन किसने किया?
  • दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान
  • माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन
शिविर का उद्देश्य:
  • स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
  • लोगों को जागरूक करना
शिविर में किन-किन सेवाओं का लाभ मिला?
डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श
  • निःशुल्क दवाएं
  • नाम मात्र के शुल्क पर जांचें
  • पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़े के थैले
  • शिविर को सफल बनाने में किसका योगदान रहा?

 

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान
  • माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन
  • डॉक्टर आदित्य अग्रवाल
  • अखिलेश, गौरव चौहान, साहिल, कपिल, अनुज, नन्हे, आनंद, मोहित, संकेत, अनुज, सौरभ, आनंद आदि

 SONU

यह शिविर एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे समुदाय मिलकर लोगों की सेवा कर सकता है। इस तरह के शिविरों का आयोजन करना चाहिए ताकि सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। आप सभी लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हैं।
शिविर में लोगों को "पॉलीथीन मुक्त हमारा देश-प्रदेश" अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा ₹10 का अंशदान लेकर कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश गौरव चौहान, साहिल, कपिल, अनुज, नन्हे आनंद, मोहित, संकेत, अनुज, सौरभ आनंद आदि का योगदान सराहनीय रहा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।