बिजनौर : धामपुर में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थानद्वारा स्वर्गीय श्रीमती निर्मला राणा जी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित 143वां निशुल्क चिकित्सा शिविर एक सराहनीय पहल है। यह शिविर सिर्फ एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि मानव सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। आज दिनांक 11 जनवरी 2025, शनिवार को स्वर्गीय श्रीमती निर्मला राणा जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा अपना क्लब के सहयोग से संस्कारशाला स्थित अनंत श्री शिव शक्ति पीठ एवं राजपूत विहार कॉलोनी धामपुर में 143वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। READ ALSO:-मेरठ : तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के नाम पर 17 साल की नाबालिग लड़की को अगवा कर 6 लाख कैश और जूलरी भी ले कर भागा

 

शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रवि चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आचार्य दिनेश भारद्वाज जी, दिनेशचंद नवीन विक्रम राणा जी आदि संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। 

 

शिविर में सर्जन डॉ. आदित्य अग्रवाल जी ने 66 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। जिसमें 3 दिन की निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सभी जांचें नाममात्र शुल्क पर की गई। 

 

शिविर में लोगों को "पॉलीथीन मुक्त अपना देश - प्रदेश" अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा ₹10 का सहयोग लेकर कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश साहिल, कपिल अनुज, नन्हे आनंद, मोहित संकेत अनुज, सौरभ आनंद आदि का योगदान सराहनीय रहा।

शिविर की मुख्य विशेषताएं:

  • निःशुल्क परामर्श और दवाएं: शिविर में 66 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और तीन दिन की दवाएं वितरित की गईं।
  • सस्ती जांचें: सभी जांचें नाममात्र के शुल्क पर की गईं।
  • जागरूकता अभियान: शिविर में "पॉलिथीन मुक्त अपना देश - प्रदेश" अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और कपड़े के थैले वितरित किए गए।
  • सफल आयोजन: अखिलेश, साहिल, कपिल, अनुज, नन्हे, आनंद, मोहित, संकेत, अनुज, सौरभ, आनंद आदि सहित कई लोगों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस शिविर का महत्व:

  • समाज सेवा: यह शिविर समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
  • स्वास्थ्य: यह शिविर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • जागरूकता: यह शिविर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।

हम सभी को इस तरह के सराहनीय प्रयासों का समर्थन करना चाहिए और स्वयं भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।

SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।