बिजनौर: धामपुर में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान ने किया तृतीय वार्षिक पंचांग का विमोचन, 80 से अधिक समाजसेवी सम्मानित
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भव्य समारोह, भारतीय संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप हुआ आयोजन
Updated: Mar 30, 2025, 19:26 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। धामपुर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर एक भव्य विमोचन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के तृतीय वार्षिक पंचांग का लोकार्पण भारतीय संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सामाजिक एवं धार्मिक योगदान देने वाले लगभग 80 से अधिक समर्पित समाजसेवी पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।READ ALSO:-मेरठ: बागेश्वर धाम सरकार ने भरी हुंकार, कहा-अब हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं, अगली बार सात दिन का दरबार
जनहित कार्यों की हुई सराहना, नियमित चिकित्सा शिविरों का उल्लेख
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल और डॉ. मोनिका अग्रवाल द्वारा जनहित और जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से, संस्थान द्वारा नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे 154 चिकित्सा शिविरों की निरंतरता और समर्पण की सभी ने प्रशंसा की और भविष्य में भी इन कार्यों को इसी प्रकार जारी रखने का आह्वान किया।
गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, पंचांग का विमोचन
कालागढ़ मार्ग स्थित दमयंती देवी नर्सिंग होम के विशाल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक क्रांति कुमार जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं सामाजिक संस्था सुधा स्वर भारती के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन, धर्म नगरी धामपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी व्यापारी सुभाष चंद्र जैन, और समाजसेवी चिकित्सक डॉ. आदित्य अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने बुद्धि और विवेक के दाता भगवान गणेश तथा ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। इसके पश्चात, जैन परिवार की प्रतिभाशाली बेटियों अनन्या जैन और आरना जैन ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के तृतीय वार्षिक पंचांग का विमोचन भी किया।
डॉ. आदित्य अग्रवाल के कार्यों को सराहा गया, कवि प्रदीप डेजी ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक के मुरादाबाद मंडल के डायरेक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र धनोरिया ने अपने संबोधन में डॉ. आदित्य अग्रवाल द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को जनकल्याणकारी और जनहितकारी बताते हुए उनकी बढ़ती लोकप्रियता को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों, क्रांति कुमार, दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन और सुभाष चंद्र जैन ने भी अपने विचारों के माध्यम से वार्षिक पंचांग के नियमित विमोचन और संस्थान के अन्य कार्यों की सराहना की। फरीदाबाद से पधारे प्रसिद्ध कवि प्रदीप डेजी ने अपनी ओजस्वी रचनाओं के माध्यम से सभी को हिंदू नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं दीं।
विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवी हुए सम्मानित, सूची में कई प्रतिष्ठित नाम शामिल
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने के लिए 80 से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में महिलाओं की ओर से पुष्पा माहेश्वरी, मोहिनी रस्तोगी, रचना अग्रवाल, उमा वर्मा, रजनी अग्रवाल, सुनीता नंदा, सरस्वती कौशिक, रेनू भारद्वाज, अनीता अग्रवाल, सविता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, संगीता सैनी, उमा वर्मा, उमेश रानी राजपूत, मोहड़ा, अदिति मित्तल, श्रुति जैन, कविता मित्तल, हर्षा गोयल, प्राची गोयल, निर्मला कौशिक, राखी कौशिक, उपासना कौशिक, कनिका वर्मा, सुमन वर्मा, सलोनी वर्मा, सोनी वर्मा, उमेश रानी चौहान, छवि जैन आदि शामिल थीं। पुरुषों की ओर से अफजलगढ़ क्षेत्र के गुरु नानक घाट से पहुंचे कर सेवा वाले बाबा फौजा सिंह, बाबा दलबीर सिंह फौजी, बाबा दरबारा सिंह, बाबा काकी सिंह, करनैल सिंह फौजी, सरदार गगनदीप सिंह चावला, सरदार गुरदीप सिंह चावला, रोमी, बिजनौर से पधारे पब्लिक इमोशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ. पंकज भारद्वाज, बिजनौर निवासी अग्रवाल सविता रानी अग्रवाल, महंत राहुल अग्रवाल जी महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार हरिकांत शर्मा एवं डॉ. अनिल शर्मा अनिल, समाजसेवी चिकित्सक डॉ. सुरेश चौधरी, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पर्यावरण प्रहरी विक्रांत शर्मा, बेजुबानों की रक्षक डॉ. मंजू चौहान, प्रेरणादायक समाजसेवी सविता अग्रवाल, दिव्यांगता नहीं अवरोध के प्रणेता जयप्रकाश प्रजापति, नाट्य विधा कर्णधार डॉ. राजेंद्र चौधरी, समाजसेवी गौ सेवक मोहन सिंह, स्योहारा के प्रसिद्ध समाजसेवी चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार वर्मा, पक्षी प्रेमी कांता प्रसाद पुष्पक, योग से स्वास्थ्य के प्रेरक आचार्य एवं योग गुरु प्रशांत त्यागी, संस्कारशाला आश्रम एवं गौ सेवा संस्थापक डॉ. दिनेश चंद्र भारद्वाज, एक रुपया प्रतिदिन देश के लिए कार्यक्रम के प्रेरक सत्यराज, श्री शिव शक्ति सेवा मंडल बुढलाड़ा पंजाब की धामपुर शाखा के संयोजक सुशील कुमार अग्रवाल, पचरंगी ग्राम मोहड़ा निवासी तेजपाल सिंह चौहान एवं हरि कुमार शर्मा, चंद्रपाल सिंह सैनी, माता सावित्रीबाई फुले महिला जागृति मिशन की संस्थापक मोनिका सैनी एवं नगर पालिका परिषद सभासद पूनम सैनी, भागीरथ सेवा समिति रजिस्टर्ड के संस्थापक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सैनी, कपिल तुली, अविनाश अग्रवाल, टीकम सिंह फौजी, आरके आर्य एडवोकेट, केशव सिंह राजपूत, नमन जैन, सचिन पंडित, अंकित सैनी, शिवम गोस्वामी, संकेत अग्रवाल, यज्ञ शर्मा, आरएमके न्यूज़ पेपर के प्रधान संपादक रोमियो मयूर, धामपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार, विवेकी मोहड़ा, राजकुमार विश्वकर्मा, सतीश चौहान, श्री राम विश्वकर्मा, अंकुर गोयल, पंकज अग्रवाल, आशु गोयल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि अनेक प्रतिष्ठित नागरिक शामिल रहे। सभी को जयकारों के सामूहिक उद्घोष के बीच पटके पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार ने की अध्यक्षता, डॉ. आदित्य अग्रवाल ने किया संचालन
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ने की, जबकि कार्यक्रम का प्रभावी संचालन दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के संस्थापक एवं समाजसेवी चिकित्सक डॉ. आदित्य अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में, उपस्थित सभी पुरुषों और महिलाओं ने एक दूसरे को आज से प्रारंभ हुए नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अतिथियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए स्वादिष्ट जलपान और उपवास रखने वालों के लिए व्रत की वस्तुओं का भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें माता रानी के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
