बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल
नूरपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार; ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
Jun 19, 2025, 20:00 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बस में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।READ ALSO:-बिजनौर में दिनदहाड़े चोरों का दुस्साहस: ग्राहक बनकर घुसे, पेचकस से तोड़ा गल्ला; दुकानदार ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर एक को दबोचा
यात्रियों में मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने की मदद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला और तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेलापुर के पास रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्ढे मे चले जाने से बस चालक की मृत्यु होने व बस मे सवार कुछ यात्रियों के घायल हो जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जनपद बिजनौर की बाइट । pic.twitter.com/4Vt4zCVxHy
— Bijnor Police (@bijnorpolice) June 19, 2025
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही नूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। रोडवेज बस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा के मुद्दे को उठाता है, खासकर हाईवे पर जहाँ भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होती है।
