बिजनौर : दिल्ली में 26 साल बाद भाजपा की वापसी, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न, एक दूसरे को और राहगीरों को बांटी मिठाई
Feb 8, 2025, 20:29 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर जिले में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 26 सालों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। एक दूसरे को और राहगीरों को मिठाई बांटी।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में हेलमेट को लेकर नया नियम लागू, राज्य में बाइक पर पीछे बैठने वाले बच्चों को भी हेलमेट पहनना जरूरी
बिजनौर में भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर नेताओं ने मिठाई बांटकर व रैली निकालकर खुशी का इजहार किया, इस जीत को प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व व जनता के आशीर्वाद की जीत बताया।
धामपुर नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान राजू गुप्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रचंड जीत की बधाई दी। भाजपा नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धामपुर राजू गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता नीति जान चुकी है।
जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का मॉडल चुना है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है तो अब दिल्ली तेजी से विकास करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है और विकास का मॉडल चुना है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया।