बिजनौर: नगीना के तुलाराम फूड प्लाजा में 'सड़े' रसगुल्ले परोसने पर भड़के BJP नेता, फूड प्लाजा पर लगाए गंभीर आरोप, मैनेजर ने मानी गलती

 तुलाराम फूड प्लाजा पर सेहत से खिलवाड़ का आरोप, फूड पॉइजनिंग-हैजा फैलने की चेतावनी, स्थानीय बोले- पुराना सामान बेचता है रेस्टोरेंट।
 | 
NAGINA
नगीना (बिजनौर), 9 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट, तुलाराम फूड प्लाजा, बुधवार को उस समय विवादों में घिर गया जब वहां देहरादून से आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं को कथित तौर पर खराब और सड़े हुए रसगुल्ले परोस दिए गए। इस घटना के बाद नेताओं ने जमकर हंगामा किया और रेस्टोरेंट प्रबंधन पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया।READ ALSO:-NAS इंटर कॉलेज में मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित

 

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी भाजपा के तीन नेता बुधवार को नगीना स्थित तुलाराम फूड प्लाजा (धामपुर रोड शाखा) पहुंचे। उन्होंने खाने के लिए रसगुल्लों का ऑर्डर दिया। प्रत्येक नेता ने दो-दो रसगुल्लों की एक-एक प्लेट मंगवाई थी। जैसे ही उन्होंने पहली चम्मच खाई, उन्हें रसगुल्लों का स्वाद बेहद खराब, खट्टा और कड़वा लगा।

 होटल में नेताओं को परोसे गए खराब रसगुल्ले।

मैनेजर ने स्वीकारी गलती
नेताओं ने तत्काल इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के मैनेजर से की। हंगामे के बाद मैनेजर ने स्वीकार किया कि परोसे गए रसगुल्ले वास्तव में कई दिन पुराने थे। उन्होंने सफाई दी कि वेटर ने गलती से पुराने स्टॉक वाले रसगुल्ले ही ग्राहकों को परोस दिए।

 

सेहत से खिलवाड़ का आरोप, अधिकारियों को शिकायत
इस घटना से नाराज भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट प्रबंधन जानबूझकर सड़े-गले खाद्य पदार्थ परोस कर सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही से फूड पॉइजनिंग और हैजा जैसी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। नेताओं ने तत्काल मौके से ही जिलाधिकारी (DM) बिजनौर और उपजिलाधिकारी (SDM) नगीना को फोन पर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। हालांकि, नेताओं का आरोप है कि शिकायत करने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा।

 OMEGA

उच्च पदाधिकारियों को सूचना, स्थानीय लोगों के भी आरोप
प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने अपने उच्च पार्टी पदाधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराया है और रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि धामपुर रोड स्थित यह तुलाराम रेस्टोरेंट की दूसरी शाखा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी रेस्टोरेंट पर अक्सर पुराने और खराब खाद्य पदार्थ बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है।

 

इस पूरे प्रकरण ने नगीना में खाद्य सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।