बिजनौर : बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे; पुलिस जांच में जुटी

 बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष नागेंद्र गौतम पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी, बल्कि उनकी कार के दाहिने हिस्से में लगी।
 | 
BIJNOR
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष नागेंद्र गौतम पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी, बल्कि उनकी कार के दाहिने हिस्से में लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। READ ALSO:-Mushtaq Khan kidnapping case : फिल्म अभिनेता ने कलाकारों को कार्यक्रम में जाने से पहले ये काम करने की दी सलाह, जल्द खुलासा करने पर UP पुलिस की जमकर करी तारी

 

रिपोर्ट के मुताबिक, नागेंद्र गौतम रात को अपनी सेंट्रो कार से घर लौट रहे थे। मदनपुर के पास सड़क किनारे बाइक पड़ी देख वह कार से उतर गए। इसी दौरान अचानक किसी ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर नागेंद्र खेतों की तरफ भागे और अपनी जान बचाई। 


 

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि नागेंद्र गौतम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने पूर्व प्रधान पर हमले का शक जताया है। मौके से गोली बरामद कर ली गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

 

फायरिंग की आवाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस इसे भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर रही है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।