बिजनौर : बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे; पुलिस जांच में जुटी
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष नागेंद्र गौतम पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी, बल्कि उनकी कार के दाहिने हिस्से में लगी।
Dec 15, 2024, 22:24 IST
|
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बहुजन पैंथर के जिला अध्यक्ष नागेंद्र गौतम पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी, बल्कि उनकी कार के दाहिने हिस्से में लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। READ ALSO:-Mushtaq Khan kidnapping case : फिल्म अभिनेता ने कलाकारों को कार्यक्रम में जाने से पहले ये काम करने की दी सलाह, जल्द खुलासा करने पर UP पुलिस की जमकर करी तारी
रिपोर्ट के मुताबिक, नागेंद्र गौतम रात को अपनी सेंट्रो कार से घर लौट रहे थे। मदनपुर के पास सड़क किनारे बाइक पड़ी देख वह कार से उतर गए। इसी दौरान अचानक किसी ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर नागेंद्र खेतों की तरफ भागे और अपनी जान बचाई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 15, 2024
थाना किरतपुर क्षेत्र से संबंधित प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही जांच/कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/0P1bBnI0JT
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि नागेंद्र गौतम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने पूर्व प्रधान पर हमले का शक जताया है। मौके से गोली बरामद कर ली गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
फायरिंग की आवाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस इसे भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर रही है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।