बिजनौर : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ढाबे में मारी टक्कर, होटल की संपत्ति क्षतिग्रस्त, कई बाइकें टकराकर टूटीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

 | 
BIJ
बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के अभिपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने ढाबे में जा घुसा। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर की तेज रफ्तार को ढाबे में घुसते देखा जा सकता है। READ ALSO:-बिजनौर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह से की माफी और इस्तीफे की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज दिखाई दे रही है। ट्रैक्टर ढाबे के बाहर खड़ी कई बाइकों को कुचलते हुए ढाबे में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना यह बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर की चपेट में आने से ढाबे की बाइकें और अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।