बिजनौर : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ढाबे में मारी टक्कर, होटल की संपत्ति क्षतिग्रस्त, कई बाइकें टकराकर टूटीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Updated: Dec 20, 2024, 19:35 IST
|
बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के अभिपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने ढाबे में जा घुसा। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर की तेज रफ्तार को ढाबे में घुसते देखा जा सकता है। READ ALSO:-बिजनौर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह से की माफी और इस्तीफे की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
@khabreelal_news बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के अभीपूरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उस समय हड़कंप मचा दिया जब वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित ढाबे में घुस गया। इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से ढाबे में घुस जाता है। pic.twitter.com/ByZWJzoe0m
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) December 20, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज दिखाई दे रही है। ट्रैक्टर ढाबे के बाहर खड़ी कई बाइकों को कुचलते हुए ढाबे में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना यह बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर की चपेट में आने से ढाबे की बाइकें और अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।