बिजनौर: धामपुर थाने में अजब प्रेम की गजब कहानी, सिपाही से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, हथियार लेकर पहुंची थाने, बोली प्रेमी ने शादी नहीं की तो दे दूंगी जान
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक लड़की चाकू लेकर थाने पहुंच गई और अपने प्रेमी सिपाही से शादी की जिद पर अड़ गई। लड़की ने कहा कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई तो वह थाने में ही आत्महत्या कर लेगी। पुलिस और परिजनों के समझाने के बाद आखिरकार दोनों की शादी करा दी गई।
Dec 17, 2024, 11:21 IST
|
बिजनौर के धामपुर थाने में प्रेम प्रसंग को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जिसमें अपने प्रेमी सिपाही से शादी की जिद पर अड़ी युवती चाकू लेकर थाने पहुंच गई। उसने चिल्लाते हुए कहा कि अगर उसे प्रेमी सिपाही से शादी नहीं करने दी गई तो वह यहीं आत्महत्या कर लेगी।READ ALSO:-बिजनौर : युवक की रंजिश के चलते घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या, थाना धामपुर के सेंट मैरी पुलिया का मामला
युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए और युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस और परिजनों के बीच बातचीत के बाद तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। कुछ ही देर में वरमाला आ गई और थाने के मंदिर में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी। अब दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे।
रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने ही गांव में पुलिस में तैनात सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिपाही बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाने में तैनात है। प्रेमिका ने एक सप्ताह पूर्व धामपुर थाने में तहरीर देकर उस पर शादी न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए सिपाही को सोमवार को धामपुर थाने में बुलाया। सूचना मिलने पर प्रेमिका भी धारदार हथियार लेकर थाने पहुंच गई। उसने प्रेमी से शादी न होने पर आत्महत्या करने की धमकी देनी शुरू कर दी। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह आपा खोने लगी।
पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया
शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को कांस्टेबल को थाने बुलाया। काजल को जैसे ही पता चला कि उसका प्रेमी आया है तो वह सब्जी काटने वाला चाकू लेकर वहां पहुंच गई। उसने पुलिस के सामने चेतावनी दी कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई तो वह यहीं चाकू घोंपकर जान दे देगी। पुलिस और लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह और भड़क गई। युवती के तेवर देख पुलिस ने कांस्टेबल को मनाकर थाने के मंदिर में परिजनों के सामने दोनों की मालाएं एक दूसरे को पहनाई।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को कांस्टेबल को थाने बुलाया। काजल को जैसे ही पता चला कि उसका प्रेमी आया है तो वह सब्जी काटने वाला चाकू लेकर वहां पहुंच गई। उसने पुलिस के सामने चेतावनी दी कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई तो वह यहीं चाकू घोंपकर जान दे देगी। पुलिस और लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह और भड़क गई। युवती के तेवर देख पुलिस ने कांस्टेबल को मनाकर थाने के मंदिर में परिजनों के सामने दोनों की मालाएं एक दूसरे को पहनाई।
ये बोले अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि युवती ने कांस्टेबल जेके पुत्र पूरन के खिलाफ शिकायत की थी। वह केस दर्ज नहीं कराना चाहती थी, वह सिर्फ शादी करना चाहती थी। कांस्टेबल भी यही चाहता था, लेकिन वह किसी दबाव में आकर पीछे हट रहा था। फिलहाल दोनों खुशी-खुशी साथ-साथ चले गए।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि युवती ने कांस्टेबल जेके पुत्र पूरन के खिलाफ शिकायत की थी। वह केस दर्ज नहीं कराना चाहती थी, वह सिर्फ शादी करना चाहती थी। कांस्टेबल भी यही चाहता था, लेकिन वह किसी दबाव में आकर पीछे हट रहा था। फिलहाल दोनों खुशी-खुशी साथ-साथ चले गए।