बिजनौर : AIMIM कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन, गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर सीओ सिटी संग्राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष मुफ्ती रियाज मेहदी ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
 | 
BIJNOR
बिजनौर में आज ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के लिए माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की।READ ALSO:- बिजनौर : पुलिस से खौफजदा अपराधी, मुश्ताक खान अपहरण कांड में वांछित अंकित पहाड़ी हाथ जोड़ पहुंचा थाने, किया सरेंडर-Video

 

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में था। इस बयान के बाद देशभर में राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

 


ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष रियाज मेहंदी काजमी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी संग्राम सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के लिए माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।

 SONU

इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। मोहम्मद साजिद, नूर इस्लाम, नबील, खुर्शीद, मोबीन व गुड्डु आदि शामिल रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।