बिजनौर : अफजलगढ़ में मामा के घर आए युवक की मौत, फंदे से लटकता मिला शव, बंद घर का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
बिजनौर के अफजलगढ़ में एक युवक की आत्महत्या के बारे में है। युवक का शव एक बंद मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक नशे का आदी था।
Feb 19, 2025, 18:37 IST
|

बिजनौर के अफजलगढ़ के मोहल्ला डूडा कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी। यहां एक बंद मकान में 22 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान फैजान पुत्र कमर अली निवासी काशीपुर उत्तराखंड के रूप में हुई। READ ALSO:-बिजनौर : प्रशासन ने अवैध बुध बाजार के खिलाफ की कार्रवाई, रामलीला मैदान से दुकानदारों को हटाया, बुलडोजर देख व्यापारी हुए रफूचक्कर
फैजान 15 दिन पहले अपने मामा के घर आया था। घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। परिजन युवक को तुरंत सीएचसी अफजलगढ़ ले गए। वहां डॉक्टर सर्वेश निराला ने फैजान को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही एसएचओ सुमित राठी और कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। सूत्रों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था।