बिजनौर : युवक की रंजिश के चलते घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या, थाना धामपुर के सेंट मैरी पुलिया का मामला
बिजनौर जिले के धामपुर के गांव नौरंगाबाद में आज किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें नौरंगाबाद निवासी नीरज नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर मोहल्ला बरवान निवासी मूलचंद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
Dec 17, 2024, 00:07 IST
|
सेंटर इंचार्ज अनिल कुमार शर्मा-खबरीलाल मीडियाI बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी नीरज जाटव (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। READ ALSO:-बिजनौर : उत्तर प्रदेश पुलिस गैंग लीडर लवी पाल उर्फ हिमांशु की कर रही तलाश, जिसने सुनील पाल और मुश्ताक खान को किया था किडनैप्
धामपुर के नौरंगाबाद निवासी नीरज पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार का कुछ दिन पूर्व मोहल्ला बरवान निवासी कुछ युवकों से विवाद हो गया था। उस समय दोनों पक्षों की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हो गया था। आरोप है कि सोमवार को इन लोगों में एक बार फिर विवाद हो गया। रात करीब आठ बजे नीरज अपने दोस्तों के साथ किसी काम से सेंट मेरी मार्ग से गुजर रहा था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 16, 2024
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/pyX2BRPCzx
विवाद का फैसला दोबारा कराने के लिए नीरज को बुलाया गया था। जब नीरज मोहल्ला बरवान सेंट मेरी पुलिया के पास पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उसके सीने पर नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही नीरज के साथ मौजूद दोस्त भाग निकले। हमलावर भी घटना को अंजाम देकर भाग गए। सूचना मिलने पर परिजन नीरज को निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
नीरज की मौत पर नौरंगाबाद के सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर एकत्र हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जबरन शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। देर रात तक ग्रामीण और परिजन थाने में मौजूद थे। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।