बिजनौर: दबंग युवक ने टेलर की दुकान में घुसकर कैंची से किया जानलेवा हमला, मास्टर की हालत नाजुक

 पीड़ित अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी, मंडावर थाना क्षेत्र की घटना
 | 
MANDAWAR
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दबंग युवक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां उसने एक टेलर की दुकान में घुसकर कारीगर पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टेलर मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।READ ALSO:-मेरठ: पॉश कॉलोनी अंसल टाउन में सेक्स रैकेट के शक में छापा, डॉक्टर के फ्लैट से 6 युवक और 6 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, सेक्स रैकेट की भनक से हड़कंप

 

घटना थाना मंडावर क्षेत्र के खिरनी इलाके की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दबंग युवक किसी कारणवश टेलर की दुकान में घुस आया और वहां काम कर रहे टेलर मास्टर के साथ उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर आरोपी युवक ने आपा खो दिया और दुकान में रखी कैंची उठाकर टेलर मास्टर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

 

इस हमले में टेलर मास्टर बुरी तरह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों और परिजनों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 OMEGA

घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में भारी रोष है। उन्होंने मंडावर थाने पहुंचकर आरोपी दबंग युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की तफ्तीश में जुट गई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।