बिजनौर : बॉलीवुड कॉमेडियन मुश्ताक खान वसूली मामला, लवी पाल पर रखा 25 हजार का इनाम, आरोपियों की तलाश में दिल्ली-हरिद्वार में छापेमारी
बॉलीवुड कॉमेडियन मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने दिल्ली और हरिद्वार समेत कई जगहों पर छापेमारी की है, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं।
Updated: Dec 19, 2024, 14:33 IST
|
बॉलीवुड कॉमेडियन मुश्ताक खान के अपहरण और रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी और गैंग लीडर लवी पाल की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दिल्ली और हरिद्वार समेत कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही है।READ ALSO:-बिजनौर: फायरिंग में गोली लगने से पास खड़ी महिला की मौत, पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, आरोपी फरार
इससे पहले मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण और रंगदारी मामले में गैंग लीडर लवी पाल समेत फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
मुश्ताक खान के अपहरण और रंगदारी मामले में चार आरोपी लवी पाल, आकाश उर्फ गोला, अंकित पहाड़ी और लवी पाल का चचेरा भाई शुभम अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश में पांच टीमें लगी हैं। टीमों ने दिल्ली और हरिद्वार समेत बिजनौर में कई जगहों पर दबिश दी है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपियों के रिश्तेदारों और करीबियों के यहां भी दबिश दी जा रही है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।
बुधवार शाम एसपी अभिषेक झा ने मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।