बिजनौर: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, डेढ़ साल के बच्चे की मौत, परिजन गमगीन, माता-पिता घायल

 बिजनौर में सड़क हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
 | 
ROAD ACCIDENT
बिजनौर में सड़क हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के बख्शी वाला के पास हुआ, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।READ ALSO:-बिजनौर : स्योहारा में पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रधान ने दी आत्महत्या की चेतावनी, थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश

 

घटना का सार:
  • स्थान: बिजनौर, बख्शी वाला
  • घटना: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
  • पीड़ित: अंकुश (पिता), राजवती (माता), ओम जीत (बच्चा)
  • परिणाम: ओम जीत की मौत, माता-पिता घायल

 

रेहड़व गांव निवासी अंकुश अपनी पत्नी राजवती और डेढ़ साल के बेटे ओम जीत के साथ नजीबाबाद से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बख्शी वाला के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने डेढ़ साल के ओम जीत को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।

 SONU

पुलिस कार्रवाई:
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
  • मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया।
  • मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।