बिजनौर : धामपुर में पेट्रोल पंप के पास जंगल में लगी भीषण आग, 50 बीघा क्षेत्र में फैली आग, 4 दमकल गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू
बिजनौर में लगी भीषण आग एक गंभीर घटना है जिसने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया है। यह घटना हमें आग से होने वाले खतरे और इसकी रोकथाम के महत्व के बारे में जागरूक करती है।
Updated: Feb 7, 2025, 23:54 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। धामपुर से शेरकोट मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास जंगल में भीषण आग लग गई। शाम करीब साढ़े छह बजे लगी आग तेज हवाओं के चलते करीब 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई। READ ALSO:-दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस पर चलने लगे वाहन, 3.5 किमी का रूट खोला गया, जानिए कितना होगा हिस्सा टोल फ्री?
@vadhisth बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। धामपुर से शेरकोट मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास जंगल में भीषण आग लग गई। शाम करीब साढ़े छह बजे लगी आग तेज हवाओं के चलते करीब 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई। pic.twitter.com/d2RB8rtGC4
— Khabreelal Media & PR (@khabreelal_news) February 7, 2025
स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर धामपुर से एक दमकल गाड़ी पहले मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए नगीना और नजीबाबाद से तीन अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए हाईवे से उतरकर जंगल के अंदर जाना पड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पौने आठ बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
दमकल प्रभारी दीपक चौधरी के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग खेत के पत्तों या किसी ग्रामीण द्वारा जलाई गई अलाव से लगी होगी। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग पेट्रोल पंप और राजपुताना मंडप के काफी नजदीक तक पहुंच गई थी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे किनारे स्थित गन्ने के खेत भी आग से बच गए।