बिजनौर : शेरकोट के युवक की ओमान एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से मौत, एक सप्ताह बाद घर पहुंचा शव, छुट्टियों में आ रहा था घर
बिजनौर के शेरकोट के निवासी परवेज़ का ओमान मे एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से हुई मौत परवेज की मौत के एक हफ्ते बाद घर पहुंचा शव परिजनों मे मचा कोहराम
Feb 12, 2025, 18:16 IST
|

बिजनौर जिले के शेरकोट के मोहल्ला कोटरा में गमगीन माहौल है। 26 वर्षीय परवेज की ओमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक सप्ताह बाद उसका शव घर पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। READ ALSO:-मेरठ के युवक ने करनाल में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-प्रेमिका की मौत से दुखी हूं, प्लीज मेरी कार और फोन मेरे घर भिजवा देना
रईस अहमद का बेटा परवेज 6 फरवरी को छुट्टियों में घर आ रहा था। उसकी फ्लाइट 7 फरवरी को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचनी थी, लेकिन ओमान एयरपोर्ट पर ही उसे हार्ट अटैक आ गया। एक साल के बेटे के पिता परवेज अभी तक अपने बच्चे को गोद में लेकर दूध भी नहीं पिला पाए थे। इस दुखद घटना से उनकी पत्नी गहरे सदमे में हैं।
मिलनसार स्वभाव के परवेज की अचानक मौत से पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया। अस्र की नमाज के बाद उसे नम आंखों से पास के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उसकी मौत से हर कोई गमगीन नजर आया।