बिजनौर : अफजलगढ़ में समुदाय विशेष युवक के साथ भागी लड़की पहुंची थाने, परिजनों के साथ जाने से इनकार, भाई ने दर्ज कराई शिकायत
अफजलगढ़ के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सिरवासु चांद निवासी एक हिंदू युवती को विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर ले गया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया, जबकि हिंदू संगठनों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर धरना-प्रदर्शन किया।
Feb 12, 2025, 14:29 IST
|

बिजनौर जिले के रेहड़ में एक प्रेम प्रसंग ने गंभीर रूप ले लिया है। 21 वर्षीय हिंदू युवती अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ जीवन बिताने पर अड़ी हुई है। युवती 6 फरवरी से लापता थी और सोमवार शाम खुद ही थाने पहुंच गई। READ ALSO:-मेरठ : हरियाणा की टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर मारा छापा, जेंडर टेस्ट का भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार, नहीं मिला मरीजों का रिकॉर्ड
युवती का प्रेमी 24 वर्षीय फैजान अंसारी अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के सिरवासुचंद गांव का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी, जब फैजान की कृषि भूमि युवती के भाई ने ठेके पर ले ली थी। धीरे-धीरे 12वीं पास युवती और फैजान के बीच प्रेम संबंध बन गए।
थाना प्रभारी किशन अवतार ने बताया कि युवती कानूनी तौर पर बालिग है और उसने अपने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों ने लगातार दो दिन तक युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही। कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच और आगे की कार्रवाई के लिए बिजनौर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
फिलहाल आरोपी फैजान फरार है। लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने फैजान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई लड़की के कोर्ट में दिए गए बयान पर निर्भर करेगी।
