बिजनौर : धामपुर थाने में नशेड़ी युवक ने होमगार्ड की खड़ी बाइक में लगाई आग, मची अफरातफरी, पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाने में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शराबी युवक ने थाने में खड़ी होमगार्ड की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Oct 7, 2024, 21:25 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाने में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शराबी युवक ने थाने में खड़ी होमगार्ड की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. मामला दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। READ ALSO:-मेरठ : लोन चुकाने के लिए बिजली विभाग के कैशियर को ही लूट लिया, पुलिस ने लूट मामले में 5 को किया गिरफ्तार का
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब धामपुर के नई बस्ती निवासी फिरोज का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद फिरोज नाम का युवक धामपुर थाने पहुंचा. और उसने थाना परिसर में खड़ी होमगार्ड सीताराम की बाइक में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। बाइक में आग लगने के कुछ ही देर में बाइक धू-धू कर जलने लगी। थाना परिसर में मौजूद स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी युवक फिरोज को पकड़ लिया और होमगार्ड और उसके परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि देर रात धामपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा उसे और उसकी बेटियों को पीट रहा है। इसी दौरान उसका बेटा नशे की हालत में अपनी मां का पीछा करते हुए थाने पहुंच गया। फिर इसी दौरान नशे की हालत में उसने होमगार्ड की कड़ी हुई बाइक में आग लगा दी। बाइक पूरी तरह जल गई। तहरीर लेकर दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।