बिजनौर: गुलदार ने 10 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत
वलामाफी गांव में खेत पर शहतूत तोड़ रहे लक्षित पर तेंदुए का हमला, किसानों ने शोर मचाकर भगाया, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
Apr 3, 2025, 14:26 IST
|

बिजनौर: जनपद के मेवलामाफी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक गुलदार (तेंदुए) ने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब लक्षित अपने चचेरे भाई लवकुश के साथ गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर खेत पर गया था।READ ALSO:-मेरठ के गंगानगर में किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों का सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन, पुलिस ने खुलासे के लिए दिया 24 घंटे का आश्वासन
जानकारी के अनुसार, लक्षित खेत में लगे शहतूत के पेड़ से फल तोड़ रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने बच्चे के सीने और गाल पर अपने नुकीले पंजों से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्षित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। किसानों के शोरगुल से डरकर गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
घायल लक्षित को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे के परिजनों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई थी, लेकिन सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। हालांकि, वन विभाग के डिप्टी रेंजर विजय भारत सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में गुलदार के हमलों में 28 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत जंगल में पिंजरे लगाए जा रहे हैं और लोगों को गुलदार से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करने के लिए पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं और दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
