नगीना पुलिस को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली!
ई-रिक्शा में भागते बदमाशों से हुई मुठभेड़, मंदिर से बैटरी और घर से मोबाइल चुराने वाले चढ़े हत्थे
Jun 7, 2025, 18:54 IST
|

नगीना पुलिस ने शुक्रवार, 6 जून 2025 को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर चोरों, अजीम उर्फ अज्जू और नफीस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटना मट्ठेरी रोड पर हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों वाले एक ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया। READ ALSO:-🐍बिजनौर में 15 फीट का विशाल अजगर नहर से रेस्क्यू, वन विभाग को 3 घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता!
क्या हुआ मुठभेड़ में?
पुलिस के रोकने का इशारा करते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश अजीम उर्फ अज्जू के पैर में गोली लग गई। घायल अजीम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपी बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गंगू नगला के निवासी हैं।
इन वारदातों में थे शामिल
गिरफ्तार किए गए इन शातिर चोरों का संबंध दो हालिया चोरी की वारदातों से है:
-
संत शिरोमणि रविदास मंदिर से बैटरी की चोरी।
-
कालाखेड़ी में एक घर से दो मोबाइल फोन और नकदी की चोरी।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो रेडमी मोबाइल फोन, एक लुमिनस कंपनी की बैटरी, वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। दोनों बदमाशों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है, जो इनकी पहचान कुख्यात अपराधियों के रूप में स्थापित करता है। नगीना पुलिस अब इस मामले में आगे की विस्तृत जांच कर रही है, जिससे इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों और संभावित साथियों का खुलासा हो सके।
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है और पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
