बिजनौर: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड में पुलिस ने फरार आरोपी आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, फायरिंग में आबकारी चौकी इंचार्ज बाल-बाल बचे
बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले के आरोपी आकाश उर्फ गोला के साथ शहर कोतवाली पुलिस की बुधवार रात ढाई बजे के करीब मुठभेड़ हो गई। आकाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। फायरिंग के दौरान एक गोली आबकारी चौकी इंचार्ज अवनीत मान की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।
Updated: Dec 20, 2024, 13:17 IST
|
बिजनौर में बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण कांड के आरोपी आकाश उर्फ गोला की बुधवार रात ढाई बजे नगर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आकाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ में आबकारी चौकी इंचार्ज बाल-बाल बच गए। अपहरण कांड में अभी गिरोह का सरगना लवी पाल समेत तीन आरोपी फरार हैं। READ ALSO:-केमिकल से भरे टैंकर ने CNG से भरे ट्रक में मारी टक्कर, आग लगने 5 लोग जले जिंदा, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे; ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां
रात करीब ढाई बजे नगर थाना पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि आकाश उर्फ गोला मंडावर रोड स्थित मालन नदी के पास किसी से मिलने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा दिया। जैसे ही आकाश वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे ललकारा। इस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली आबकारी चौकी इंचार्ज अवनीत मान की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। वह बाल-बाल बच गए।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 20, 2024
सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1138/24 धारा 140(2)/317(3) बीएनएस में वांछित व 25000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस मुठेभड में अवैध शस्त्र मय कारतूस, नगदी सहित घायल अवस्था में किया गिरफ्तार । #UPPolice pic.twitter.com/FivvjUVXGW
जवाबी फायरिंग में एक गोली आकाश के बाएं पैर में लगी। पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दोनों घटनाओं में शामिल था। वह लवी पाल का मुख्य सहयोगी था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 20, 2024
सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1138/24 धारा 140(2)/317(3) बीएनएस में वांछित व 25000/- रुपये के इनामी अभियुक्त की पुलिस मुठेभड में अवैध शस्त्र, नगदी सहित गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/vm9sZCZTru
मामला क्या था?
मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान को 20 नवंबर को इवेंट बुकिंग के नाम पर अगवा कर नया बस्ती स्थित लवी पाल के घर पर रखा गया और उनसे 2.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। मामला नगर थाने में दर्ज है। इसी गिरोह ने 2 दिसंबर को हास्य कलाकार सुनील पाल को भी इसी तरह अगवा कर लाखों रुपये ऐंठ लिए। मामला मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है।
14 दिसंबर को बिजनौर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर पूर्व पार्षद व गैंगस्टर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, बिजनौर निवासी सैबुद्दीन और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था। बिजनौर निवासी अर्जुन करनावल को मेरठ पुलिस ने जेल भेजा था।
अभी गिरोह का सरगना लवी पाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी और अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली और लवी पाल का चचेरा भाई शुभम फरार हैं।आकाश की गिरफ्तारी के बाद अब तीन आरोपी फरार हैं।