धामपुर के ढाबे में चिकन में निकला मरा हुआ कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
चिकन तंदूरी में निकला कॉकरोच, शिकायत पर ढाबा स्टाफ ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया; वायरल वीडियो से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Jul 1, 2025, 20:41 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के धामपुर-नगीना रोड स्थित एक ढाबे पर खाने में कॉकरोच मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. शेरकोट के शहजादपुर निवासी शाहजेब और उनके साथी सोमवार रात जब खाना खाने पहुंचे, तो उनके चिकन तंदूरी में मरा हुआ कॉकरोच देखकर दंग रह गए.READ ALSO:-बिजनौर में सनसनीखेज वारदात: आम के बाग में फंदे पर लटका मिला चौकीदार, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शाहजेब के मुताबिक, उन्होंने तुरंत ढाबे के स्टाफ से शिकायत की, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. इसके बाद शाहजेब ने कॉकरोच वाले चिकन का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ढाबे की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
@Shakeel57767846 धामपुर के ढाबे में चिकन में निकला मरा हुआ कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
— MK Vashisth (@vadhisth) July 1, 2025
ग्राहकों ने स्वच्छता पर उठाए सवाल; ढाबा मालिक ने बताया 'साजिश', जांच की मांग pic.twitter.com/Xn8XOZx5jg
वहीं, ढाबा संचालक सलीम ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपने ढाबे को बदनाम करने की साजिश बताया है. उनका तर्क है कि बरसात का मौसम होने के कारण शायद कॉकरोच खाने में नहीं, बल्कि कहीं से उड़कर आ गया होगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो और ग्राहकों की शिकायत के बाद इस घटना ने धामपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए ताकि ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
