धामपुर में 24वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शानदार आगाज
नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 24वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन चौ. रविकुमार सिंह ने नटराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
Oct 26, 2024, 14:59 IST
|

खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा-धामपुर: नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 24वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन चौ. रविकुमार सिंह ने नटराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महोत्सव में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने नाटकों का भरपूर आनंद लिया।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में स्कूलों में दिवाली की छुट्टी घोषित, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में थोड़ा अंतर, डिग्री कॉलेज 30 से 2 बजे तक बंद
'चुहल' नाटक ने बांधा समां: महोत्सव की पहली प्रस्तुति के रूप में दिल्ली की कथाकार मंडली द्वारा मंचित नाटक 'चुहल' ने दर्शकों का दिल जीत लिया। राहुल शर्मा के निर्देशन में मंचित इस नाटक ने एक परिवार के रिश्तों और जीवन की जटिलताओं को हास्य और हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया। कलाकारों के चुटीले संवादों ने दर्शकों को खूब हंसाया।
कलाकारों ने किया शानदार अभिनय
नाटक में आरती (रानी सोनकर), सुधीर (रुद्र प्रताप सिंह), पिता (राजीव मैनी) आदि कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। उन्होंने सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं को सहजता से दर्शाया।
नाटक में आरती (रानी सोनकर), सुधीर (रुद्र प्रताप सिंह), पिता (राजीव मैनी) आदि कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। उन्होंने सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं को सहजता से दर्शाया।
कार्यक्रम में डॉ. आदित्य अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सुमन सिंह, डॉ. पुनीत नंदन, उदयराज सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शनिवार को दिल्ली और राजस्थान की नाट्य संस्थाएं 'टैक्स फ्री' और 'डम्ब वेटर' नाटक मंचित करेंगी।
समारोह का हुआ भव्य आयोजन
नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया। भूमिका रानी ने नटराज वंदना प्रस्तुत की और डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया। भूमिका रानी ने नटराज वंदना प्रस्तुत की और डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
