UP : गले में लगाए 7 जहरीले इंजेक्शन; 3 लाख की दी सुपारी…गर्लफ्रेंड से शादी के लिए सिपाही ने ऐसे की पत्नी की हत्या, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यहां बरेली में कांस्टेबल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद उन्होंने इसे लूट का रूप देने की कोशिश की। आइए जानते हैं मामले के बारे में विस्तार से।
 | 
BLY
बरेली पुलिस ने पीएसी जवान की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति रवि समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि ने 3 लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या कराई थी। मीनू को इंजेक्शन देकर मारा गया था। हत्या के बाद रवि ने लूट का नाटक रचा, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया। READ ALSO:-मेरठ : सड़क हादसे में BSF जवान की दर्दनाक मौत, हेलमेट के अंदर कुचला सिर, गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली से लगी टक्कर

 

कॉल डिटेल से पता चला कि रवि के किसी दूसरी महिला से संबंध थे, जिसके चलते उसने यह खौफनाक साजिश रची। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। 22 फरवरी को कांस्टेबल की पत्नी का शव फरीदपुर इनायत खां के जंगल में कार में मिला था, जबकि कांस्टेबल खेत में पड़ा था।

 


PAC बटालियन में तैनात है सिपाही रवि
पीएसी बटालियन में तैनात कांस्टेबल रवि ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी। उस पर बुरी आत्मा का साया था, जिसके चलते उसने कई तांत्रिकों से सलाह ली थी। जब वह काफी परेशान हो गया तो उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 

 

रवि ने शानू नाम के एक डेंटिस्ट की मदद से अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई। शानू ने उससे कहा कि अगर वह गोली चलाएगा तो पकड़ा जाएगा। उसने उसे एक ऐसा तरीका बताया जिससे उसकी पत्नी मर जाएगी और पोस्टमॉर्टम में कुछ नहीं निकलेगा। इसके बाद डेंटिस्ट शानू ने उसे जतिन नाम के एक दोस्त से मिलवाया। जतिन एंबुलेंस में मेडिकल असिस्टेंट है और कई अस्पतालों में काम भी कर चुका है।

 

3 लाख रुपये में दिया गया ठेका
रवि ने अपनी पत्नी की हत्या का ठेका 3 लाख रुपये में दिया। उसने 60 हजार रुपये एडवांस दिए। इसके बाद रवि अपनी पत्नी को प्लॉट दिखाने के बहाने कार में ले गया, जहां जतिन और शानू पहले से मौजूद थे। इसके बाद शानू ने कांस्टेबल रवि की पत्नी मीनू के पैर पकड़े, रवि ने उसके हाथ पकड़े और जतिन ने उसकी गर्दन पर एक-एक करके 7 इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

 

सिपाही ने किया लूट का ड्रामा
कांस्टेबल रवि ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लूट का ड्रामा किया। उसने पीएसी के दो कांस्टेबलों को फोन करके बताया कि उसके साथ लूट हो गई है और दोनों को बुरी तरह पीटा गया है। इसके बाद पीएसी के दो जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। दो दिन बाद 24 फरवरी को मीनू के पिता ने रवि को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब रवि से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

 

2015 में हुई थी शादी
मीनू रामपुर के बकनौरी थाना शाहजहां नगर की रहने वाली थी। पिता जगदीश ने बताया कि बेटी की शादी 2015 में पास के गांव सियारी में रवि से हुई थी। शादी के तीन साल बाद 2018 में रवि की तैनाती बरेली में पीएसी की आठवीं बटालियन में हो गई। तब से मीना अपने पति रवि के साथ पीएसी के सरकारी क्वार्टर में रहती थी। इनकी 3 बेटियां हैं। इनमें से 2 बेटियां मेरे पास रहकर पढ़ाई करती हैं, जबकि एक बेटी यहीं रहती है। सबसे बड़ी बेटी 8 साल की, बीच वाली 6 साल की और सबसे छोटी बेटी 4 साल की है। 

 SONU

रवि पहले भी कई बार मीना के साथ मारपीट कर चुका था। एक बार तो उसने उसे घर से भी निकाल दिया था। एक साल पहले भी रवि ने मीना को जान से मारने की कोशिश की थी। उसने गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की थी, लेकिन परिवार के समझाने पर मामला सुलझ गया था। इसके बाद मीना को वापस ससुराल भेज दिया गया था।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में रवि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल से पता चला है कि रवि के किसी दूसरी महिला से संबंध थे, इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि रवि के दो साथी जतिन और शानू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस इंजेक्शन से हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।