मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला हाथ जोड़कर बोला-‘बहुत बड़ी गलती हो गई साहब, माफ कर दो, सभी धर्मों का सम्मान करूंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा-हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं...मुसलमानों जिहाद करो।
Updated: Jan 11, 2025, 18:03 IST
|
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुंभ मेला न लगाने की धमकी और हिंदू देवी-देवताओं पर बेतुकी पोस्ट करने के बाद आरोपी मैजान रजा अब माफी मांग रहा है. थाने में आरोपी मैजान रजा हाथ जोड़कर कहता नजर आ रहा है कि 'मुझे माफ कर दो, मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई साहब। READ ALSO:- मेरठ: दोनों लड़कियों के सिर की हड्डियां तोड़ दी, पति-पत्नी पर रॉड से बार-बार हमला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 5 हत्याओं की क्रूरता का खुलासा
जानकारी के मुताबिक मैजान रजा प्रेम नगर थाने के बान खाना का रहने वाला है और उसने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की थी. जिसमें उसने सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने और किसी भी हाल में कुंभ न लगने देने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं उसने मंदिरों की खुदाई को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बेतुकी पोस्ट की थी. इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन में काफी हंगामा हुआ था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मैजान को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रेमनगर #bareillypolice द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।#UPPolice https://t.co/uRDNx2RZR5 pic.twitter.com/vcUKY1M1Mr
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 11, 2025
पुलिस से माफी मांगता नजर आया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद मैजान अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगता नजर आया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मैजान के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। जेल भेजे जाने से पहले मैजान का एक वीडियो सामने आया। जिसमें मैजान हाथ जोड़कर अपने कृत्य के लिए माफी मांग रहा है। सही मायनों में यह उन सभी लोगों के लिए एक नजीर है जो बेबुनियाद पोस्ट कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। लेकिन कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का क्या हश्र होता है, यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
हिंदू संगठनों ने जताई थी आपत्ति
आरोपी मैजान की पोस्ट के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो मामला प्रकाश में आया। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है। मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की थी।
आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का अंतिम वर्ष भी है। पंडित केके शंखधार समेत कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी लॉकअप से बाहर आकर पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ और दोनों पैरों से लंगड़ाता हुआ नजर आया। वह पुलिस से कह रहा था कि साहब मैं दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दीजिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पूरे मामले में सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमनगर निवासी एक युवक ने गलत टिप्पणी की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।