बेहद शर्मनाक! 11वीं कक्षा की छात्रा को आया Period, 'सेनेटरी पैड' मांगने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को क्लास रूम से बहार निकाला

 उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 11वीं की छात्रा को सैनेटरी पैड मांगने पर एक घंटे तक क्लासरूम के बाहर खड़ा रखा गया। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 | 
BLY
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 11वीं की छात्रा को सैनिटरी पैड मांगने पर एक घंटे तक क्लास के बाहर खड़ा रखा गया। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं।READ ALSO:-मेरठ: पति-पत्नी, 3 बेटियों की हत्या, पहले चाय बनवाकर पी, पूरी रात शवों के साथ रहे, नईम एनकाउंटर में ढेर, साला घायल

 

बरेली के एक निजी स्कूल की हरकत 
जिला विद्यालय निरीक्षक यानी डीआईओएस देवकी नंदन ने बताया कि छात्रा के पिता ने शिकायत की है कि उनकी बेटी शनिवार को मॉडल टाउन स्थित कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गई थी, तभी उसे पता चला कि उसके पीरियड्स शुरू हो गए हैं। इस पर छात्रा ने प्रिंसिपल से सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।

 

सैनिटरी पैड मांगने पर क्लास के बाहर खड़ा करने का आरोप
डीआईओएस देवकी नंदन ने बताया कि छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के बजाय उसे क्लास से बाहर जाने को कहा गया और करीब एक घंटे तक वहीं खड़ा रखा गया। छात्रा के पिता के अनुसार स्कूल प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर उनकी बेटी करीब एक घंटे बाद घर लौटी और अपनी मां को पूरी घटना बताई।

 SONU

डीआईओएस ने दिए जांच के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के पिता ने कथित घटना के संबंध में डीआईओएस, जिला अधिकारी, राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग को लिखित शिकायत भेजी है। डीआईओएस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।