बागपत : कांस्टेबल को सड़क पर गिरा कर लात-घूंसों से मार-मार कर किया बेहोश; नशे में टल्ली युवकों ने दिखाई दबंगई, दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। गश्त के दौरान एक सिपाही और होमगार्ड पर नशे में धुत दो युवकों ने हमला कर दिया। घटना सिरसली गांव के पास की है, जहां पुलिसकर्मियों ने शराब पी रहे युवकों को रोका था।
Jan 22, 2025, 10:00 IST
|

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा। घटना बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव की है। घटना उस समय हुई जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होमगार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। अचानक एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद जब सिपाही ने आरोपियों को रोका और नशे में गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो दोनों युवक आपा खो बैठे। READ ALSO:-बिजनौर : धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में काम करते समय सिर पर किया हमला, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में
#बागपत
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) January 21, 2025
नशे के आगे #खाकी का भी नहीं रहा खौफ
नशे में धुत युवक ने नशे की हालत में सिपाही और होमगार्डों को पीटा दी अभद्र गलियां 🤔
अभद्रतापूर्ण गलियां है वीडियो में अपने रिक्श पर सुनें।
वायरल वीडियो बागपत का बताया जा रहा है ।@Uppolice @baghpatpolice pic.twitter.com/EJPlTGwJxL
आरोपियों ने सिपाही चक्रपाल के मुंह पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। सड़क पर गिराने के बाद उसे बुरी तरह पीटा गया। मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए पीट रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र रणवीर और शैलेश पुत्र गिरीशपाल के रूप में हुई है, जो सिरसली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) January 21, 2025
थाना बिनौली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 21/25 धारा 115(2)/121(1)/ 121(2)/132/109(1)/352/351(2)/324(4) बीएनएस से सम्बन्धित मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/QhxWzA1K6h
दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया
पुलिस ने मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराध में आरोपियों को जल्द ही कड़ी सजा मिले। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति लापरवाह रवैये पर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराध में आरोपियों को जल्द ही कड़ी सजा मिले। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति लापरवाह रवैये पर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पिछले साल दिसंबर में बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव में भी मारपीट का मामला सामने आया था। पुलिस को बैंक में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। मौके पर दो पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। धारदार हथियारों के बल पर दोनों को बंधक बना लिया गया था। भारी पुलिस बल ने मौके पर जाकर उन्हें छुड़वाया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।