बागपत में 'चाट युद्ध' के बाद अब 'झाड़ू युद्ध', गाड़ी साइड करने पर चले लाठी-डंडे और झाड़ू, वीडियो वायरल
अमीनगर सराय में मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष, दबंगों ने माफी मांग रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी
Apr 11, 2025, 15:34 IST
|

बागपत, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश का बागपत जिला एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह 'चाट युद्ध' नहीं, बल्कि 'झाड़ू युद्ध' है। जिले के अमीनगर सराय कस्बे में गाड़ी को साइड देने जैसे मामूली बात पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते सड़क पर लाठी-डंडे और झाड़ू चलने लगे। इस हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग लोग दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।READ ALSO:-मेरठ: मोटरसाइकिल विवाद में दोस्त की ईंटों से कूचकर निर्मम हत्या, 24 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो में दिखी दबंगई:
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अमीनगर सराय की सड़क पर कुछ दबंग किस्म के लोग दो युवकों को घेरकर उन पर झाड़ू और डंडों से हमला कर रहे हैं। पीड़ित युवक लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन हमलावरों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा और वे लगातार उन पर वार करते जा रहे हैं।
यूपी के #बागपत के 'चाट युद्ध' की अपरंपार सफलता के बाद अब 'झाड़ू युद्ध' , दो पक्षो में झाड़ू से जमकर मारपीट का वीडियो आया सामने, गाड़ी में साइड लगने को लेकर दबंगों ने दो युवकों को झाड़ू व डंडों से पीटा, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे के बाजार की घटना । #Baghpat pic.twitter.com/iS6cOYmTKD
— ANMOL Sharma (@anmolmeeruthiya) April 11, 2025
बीच-बचाव के बावजूद युवक गंभीर घायल:
घटना के दौरान आसपास कुछ लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन दबंगों के गुस्से के आगे उनकी एक न चली और जब तक मामला शांत हुआ, तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद सिर्फ गाड़ी को साइड करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था।
पुलिस ने शुरू की जांच:
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसके आधार पर आरोपी हमलावरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानून व्यवस्था पर सवाल:
बागपत में हुई इस घटना ने एक बार फिर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या अब सड़क पर गाड़ी को साइड देना या लेना भी सुरक्षित नहीं रहा? क्या लोगों के मन से कानून का डर पूरी तरह समाप्त हो चुका है? गौरतलब है कि कुछ समय पहले बागपत में ही चाट बेचने वालों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसे 'चाट युद्ध' का नाम दिया गया था। जिले में छोटी-छोटी बातों पर विवादों का इस तरह हिंसक रूप लेना चिंता का विषय बनता जा रहा है।
