अलीगढ़ में 'राजा रघुवंशी' जैसी खौफनाक वारदात: पति बना प्रेम त्रिकोण का शिकार, प्रेमी भतीजे ने प्रेमिका के साथ मिलकर की हत्या!

 महिला और उसका प्रेमी, जो पति का भतीजा है, गिरफ्तार; इंदौर जैसी वारदात से दहला अलीगढ़, शादी से पहले का था अफेयर
 | 
ALIGARH
अलीगढ़, 20 जून 2025: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मध्य प्रदेश के इंदौर के 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' की तर्ज पर एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही प्रेमी के साथ खूनी साजिश रची। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पति का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका भतीजा ही निकला, जिससे उसकी पत्नी का शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने इस जघन्य हत्या के आरोप में पत्नी ललिता और उसके प्रेमी नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है।READ ALSO:-मेरठ में आधी रात की 'मौज' पर SSP का 'ताला'! रात 11 बजे के बाद दुकानें खोलीं तो खैर नहीं, असामाजिक तत्वों पर नकेल!

 

शादी से पहले का अफेयर, शादी के बाद बनी 'मजबूरी'
अलीगढ़ के नगला हिमाचल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ऋषि कुमार ट्रक ड्राइवर थे। उनकी शादी ललिता से दो साल पहले हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ललिता का ऋषि के भतीजे नीलेश से ऋषि से शादी होने से पहले ही अफेयर था। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।

 

जब ऋषि को इस अवैध संबंध का पता चला, तो उसने अपनी पत्नी से इस बात पर विवाद किया। ललिता ने यह बात नीलेश को बताई। इसके बाद दोनों ने मिलकर ऋषि को अपने रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई।

 

शराब पिलाने के बहाने ले गया, गोली मारकर की हत्या
प्लान के तहत, मंगलवार की देर रात नीलेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से ले गया। वहीं, उसने ऋषि को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद नीलेश ने तुरंत ललिता को फोन कर बताया कि उसने ऋषि को रास्ते से हटा दिया है और अब वे दोनों भाग चलेंगे।

 

बुधवार की सुबह ऋषि का शव गांव से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला। शुरुआत में, उसकी पत्नी ललिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि गांव के ही एक युवक ने मोबाइल चोरी के आरोप में ऋषि से झगड़ा किया था और उसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है।

 

पुलिस की कड़ी तफ्तीश ने खोली साजिश की परतें
लेकिन, पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से तफ्तीश की तो कहानी कुछ और ही निकली। छर्रा क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह के अनुसार, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट किया कि ऋषि की हत्या कोई बाहरी झगड़ा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित प्रेम त्रिकोण की खौफनाक साजिश थी। ललिता और उसके प्रेमी नीलेश ने मिलकर ऋषि की हत्या की थी।

 OMEGA

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि घटना वाले दिन ललिता नीलेश के घर गई थी और वहीं पर हत्या की पूरी साजिश रची गई। ऋषि की हत्या के लिए नीलेश अपने घर से तमंचा लेकर गया था। पुलिस ने "24 घण्टे के अन्दर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा कारतूस (आलाकत्ल) बरामद किया।"।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।