UP : समाजवादी पार्टी नेत्री ने फेसबुक लाइव पर बताई पति की करतूतें, बोली पति की गिरफ्तारी न होने से मैं परेशान हूं, वीडियो हुआ वायरल
सपा नेत्री और पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने बुधवार को फेसबुक पर विवादित पोस्ट किया। जूही प्रकाश ने लिखा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। केस दर्ज होने के बावजूद मेरे पति की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आरोपी पति मुझे हर दिन मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। मैं बहुत आहत हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जिंदा नहीं रहूंगी।
Dec 26, 2024, 12:30 IST
|
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही प्रकाश ने सार्वजनिक तौर पर आत्महत्या की धमकी दी है। जूही का कहना है कि वह अपने पति से काफी परेशान हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में अगर पुलिस इस मामले पर कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या कर लेंगी।READ ALSO:-UP : दिव्यांग महिला या पुरुष से शादी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार देगी आर्थिक मदद, जानिए क्या हैं इसकी शर्तें
3 महीने पहले दर्ज हुई एफआईआर
जूही प्रकाश के इस लाइव वीडियो ने हलचल मचा दी है। जूही ने 2023 का आगरा मेयर का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गईं। करीब 3 महीने पहले उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, अब जूही ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर आत्महत्या करने की धमकी दी है।
जूही प्रकाश के इस लाइव वीडियो ने हलचल मचा दी है। जूही ने 2023 का आगरा मेयर का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गईं। करीब 3 महीने पहले उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, अब जूही ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर आत्महत्या करने की धमकी दी है।
पति पर लगाए गंभीर आरोप
जूही का कहना है कि उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर उनकी सामाजिक छवि खराब कर रहे हैं। वह जूही को लेकर भद्दे और बेकार कमेंट करते हैं। इससे जूही की छवि को गहरा धक्का लगा है। शिकायत दर्ज हुए 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
जूही का कहना है कि उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर उनकी सामाजिक छवि खराब कर रहे हैं। वह जूही को लेकर भद्दे और बेकार कमेंट करते हैं। इससे जूही की छवि को गहरा धक्का लगा है। शिकायत दर्ज हुए 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
क्या है पूरा मामला?
जूही के मुताबिक योगेंद्र एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके बड़े भाई जीएसटी अधिकारी हैं, बहन एक्साइज में इंस्पेक्टर हैं। यही वजह है कि योगेंद्र ने जूही और उनके परिवार वालों को सामाजिक तौर पर परेशान किया है। योगेंद्र ने सोशल मीडिया पर जूही को वेश्या तक कह दिया है। जूही का कहना है कि उनकी शिकायतों की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर रेखा इस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। रेखा ने अभी तक एफआईआर में मौजूद लोगों के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
जूही के मुताबिक योगेंद्र एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके बड़े भाई जीएसटी अधिकारी हैं, बहन एक्साइज में इंस्पेक्टर हैं। यही वजह है कि योगेंद्र ने जूही और उनके परिवार वालों को सामाजिक तौर पर परेशान किया है। योगेंद्र ने सोशल मीडिया पर जूही को वेश्या तक कह दिया है। जूही का कहना है कि उनकी शिकायतों की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर रेखा इस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। रेखा ने अभी तक एफआईआर में मौजूद लोगों के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
7 साल पहले हुआ था प्यार
आपको बता दें कि जूही और योगेंद्र की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी। 7 साल पहले यूपीएससी की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई, बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। जूही ने योगेंद्र के नाम का टैटू भी बनवाया था। जूही के मुताबिक, जब वह 2023 में आगरा के मेयर चुनाव के लिए खड़ी हुईं, तो उनके ससुराल वालों को लगा कि मेयर बनने के बाद जूही उनकी काफी मदद करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जूही चुनाव हार गईं। इसके बाद से ही जूही के ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। जूही ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
आपको बता दें कि जूही और योगेंद्र की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी। 7 साल पहले यूपीएससी की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई, बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। जूही ने योगेंद्र के नाम का टैटू भी बनवाया था। जूही के मुताबिक, जब वह 2023 में आगरा के मेयर चुनाव के लिए खड़ी हुईं, तो उनके ससुराल वालों को लगा कि मेयर बनने के बाद जूही उनकी काफी मदद करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जूही चुनाव हार गईं। इसके बाद से ही जूही के ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। जूही ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
जूही की याचिका खारिज
सपा नेत्री ने अपने पति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी थी। सपा नेत्री जूही की याचिका खारिज हो गई थी। सपा नेत्री जूही प्रकाश का आरोप है कि उनके पति दिन-रात मुझ पर आरोप लगाते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर मुझे गाली देते हैं। सबकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है।
सपा नेत्री ने अपने पति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी थी। सपा नेत्री जूही की याचिका खारिज हो गई थी। सपा नेत्री जूही प्रकाश का आरोप है कि उनके पति दिन-रात मुझ पर आरोप लगाते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर मुझे गाली देते हैं। सबकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है।
व्यवसायी पति योगेंद्र ने दर्ज कराया मुकदमा
व्यवसायी योगेंद्र की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। योगेंद्र का आरोप है कि उनकी मुलाकात उनकी पत्नी सपा नेत्री जूही प्रकाश से फेसबुक के जरिए हुई थी।
व्यवसायी योगेंद्र की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। योगेंद्र का आरोप है कि उनकी मुलाकात उनकी पत्नी सपा नेत्री जूही प्रकाश से फेसबुक के जरिए हुई थी।
2019 में जब मैं दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, तब जूही ने मुझे बताया कि वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। धीरे-धीरे हमारी बातचीत होने लगी। जूही ने झूठ बोलकर मुझे फंसाया। जूही ने 2023 में आगरा निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ा था। तब उसने मुझसे 50 लाख रुपए लिए और पैसे वापस नहीं किए। उसने मुझे झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दी। जब जूही ने 31 मई 2024 को डीसीपी सिटी से शिकायत की तो मैंने दबाव में आकर 1 जून 2024 को आर्य समाज मंदिर में जूही प्रकाश से शादी कर ली।