ताजमहल उड़ाने की धमकी से हड़कंप: आरडीएक्स हमले की चेतावनी पर चला 3 घंटे का हाई अलर्ट ऑपरेशन

पर्यटन विभाग को मिली धमकी, सतर्क हुईं सुरक्षा एजेंसियां; पर्यटकों को पेन ले जाने पर भी लगी रोक
 | 
AGRA
आगरा: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आगरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पर्यटन विभाग को शनिवार सुबह केरल से ईमेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

 

धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, पर्यटन पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मिलकर करीब तीन घंटे तक ताजमहल का कोना-कोना छान मारा। हालांकि, तलाशी में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

 

पूर्वी और पश्चिमी गेट पर बढ़ी सतर्कता
धमकी के चलते ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। पर्यटकों को ताजमहल में पेन ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई। सीसीटीवी कैमरों से हर पर्यटक की निगरानी की गई।

 

हॉक्स ईमेल: पुलिस जांच में जुटी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यह एक हॉक्स ईमेल था, जो केरल से आया था। इस संबंध में साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

 

सव्वाकू शंकर की ईमेल आईडी से आई धमकी
शनिवार सुबह करीब सात बजे सव्वाकू शंकर की ईमेल आईडी से यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और अभय श्रीवास्तव की आईडी पर एक मेल आया था। इस मेल में ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

 

सुरक्षा एजेंसियों ने बरती सतर्कता
ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा, पर्यटन, ताजगंज और सर्किल के फोर्स के साथ शनिवार दोपहर एक बजे से सघन चेकिंग शुरू की गई। स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ ताजमहल परिसर में चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया गया। सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा के लिहाज से मुख्य गुंबद, चमेली फर्श, मस्जिद परिसर से लेकर बगीचों और दालानों में भी चेकिंग की गई। ताजमहल में दोपहर तीन बजे तक तलाशी अभियान चला, जिसमें कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

 

पर्यटकों को बताया गया मॉक ड्रिल
सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान में सतर्कता बरती और धमकी के बारे में किसी को पता नहीं चलने दिया। जब पर्यटकों ने चेकिंग के बारे में पूछा, तो सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि ताजमहल पर रूटीन मॉक ड्रिल चल रही है। जिसके चलते देसी और विदेशी पर्यटक बिना किसी डर के घूमते रहे।

 OMEGA

जांच जारी
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ ताजमहल में तलाशी अभियान चलाया गया। ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी का हॉक्स ईमेल केरल से आया था। इस तरह के मेल देशभर में कई जगह एक साथ भेजे गए थे, जिसकी जांच साइबर सेल से कराई जा रही है। इसका साइबर थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
पहले भी मिली हैं धमकियां

 

  • 24 दिसंबर-2024: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था, जिसके बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था।
  • 4 मार्च-2020: फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के निवासी विमल ने ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद ताजमहल की चेकिंग कराई गई थी और आरोपी को फिरोजाबाद से पकड़ा गया था।
  • मार्च-2008: तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने कॉल करके ताजमहल में बम की सूचना दी थी, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।