आगरा में अवैध पशु कटान और चर्बी से देसी घी बनाने का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध पशु कटान की शिकायत पर पुलिस ने तीन घरों पर मारा छापा, भारी मात्रा में चर्बी, खाल और मांस बरामद, तीन गिरफ्तार।
Mar 17, 2025, 17:27 IST
|

आगरा: आगरा जिले के एत्मादपुर कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार सुबह मोहल्ला शेखान में अवैध पशु कटान की शिकायत मिलने पर तीन घरों पर छापा मारा। एत्मादपुर थाना पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो तीनों मकानों का नजारा देखकर चौंक गई। पुलिस को देखते ही तीनों घरों में भगदड़ मच गई, जिससे पुलिस को अवैध गतिविधियों का अंदाजा लग गया। तलाशी के दौरान पुलिस को तीनों घरों में पशुओं का अवैध कटान होता हुआ मिला।READ ALSO:-मुरादाबाद: डायल 112 के कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साथियों पर लगाए गंभीर आरोप
चौंकाने वाली बात यह थी कि इन तीनों मकानों में अवैध पशु कटान के साथ-साथ जानवरों की चर्बी से नकली देसी घी बनाने का संगठित गोरखधंधा भी चल रहा था। आरोपी जानवरों की चर्बी को गलाकर देसी घी तैयार करते थे और फिर उसे नामी ब्रांडेड देसी घी के डिब्बों में पैक करके बाजार में बेचने के लिए तैयार करते थे। पुलिस ने तीनों मकानों से भारी मात्रा में पशुओं की चर्बी, चर्बी से बने घी के टिन, पशुओं की खाल और मांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एत्मादपुर के एसीपी पीयूष कांत राय ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एत्मादपुर थाना पुलिस को तीन घरों में पशुओं के अवैध कटान की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। मौके से पुलिस ने उस्मान, फरमान और बबलू नामक तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के घरों से पशुओं की चर्बी और चर्बी से बने घी के टिन बरामद हुए हैं, जिन पर प्रसिद्ध देसी घी कंपनियों के ब्रांडेड लेबल लगे हुए थे। इसके अलावा, पुलिस टीम ने चर्बी से बने देसी घी के टीनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पशुओं की खाल और मांस भी बरामद किया है।
एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों और नकली घी की सप्लाई चेन के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह नकली घी कब से बनाया जा रहा था और इसे किन-किन इलाकों में बेचा गया है। इस खुलासे से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
