आगरा : अभिनेत्री कंगना रनौत को एक और नोटिस जारी, 12 दिसंबर को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश, जानें क्या है मामला?

आगरा कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका दिया है। अगर वह पेश नहीं होती हैं तो सुनवाई शुरू की जाएगी। कोर्ट की ओर से कंगना रनौत के दोनों पतों पर नोटिस भेजे गए हैं। अभिनेत्री कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए 12 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना होगा।
 | 
Kangana Ranaut
अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक और नोटिस दिया है। कोर्ट की ओर से जारी नोटिस में कोर्ट ने चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने अभिनेत्री को पिछली तारीख पर सुनवाई में पेश न होने पर नोटिस दिया है। 12 दिसंबर को अभिनेत्री कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश होना होगा। क्योंकि, आगरा के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। जिसकी सुनवाई चल रही है।READ ALSO:-बागपत : बेकाबू कार की टक्कर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 10 फीट हवा में उछला घोड़ा और हो गई मौत, कार सवार 05 घायल

 

अधिवक्ता और कांग्रेस नेता ने दर्ज कराया है केस 
आपको बता दें कि आगरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ 11 सितंबर 2024 को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में देशद्रोह और राष्ट्र अपमान की धाराओं में केस दर्ज कराया था। 

 

आरोप लगाया गया था कि भाजपा सांसद ने 26 अगस्त को एक इंटरव्यू में 2020 और 2021 में दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लाखों किसानों को हत्यारा कहा था। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। इसके साथ ही 16 नवंबर 2021 को उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी सिद्धांत का मजाक उड़ाया था।

 

कोर्ट ने दी 12 दिसंबर की तारीख 
वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया ने बताया कि विशेष कोर्ट एमपी-एमएलए के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह की ओर से पूर्व में जारी नोटिस सांसद के दिल्ली और कुल्लू मनाली हिमाचल के पते पर भेजे गए थे, जिनकी तामील कराई गई। लेकिन 28 नवंबर को हुई सुनवाई में अभिनेत्री न तो खुद आईं और न ही उनकी ओर से अधिवक्ता कोर्ट में पेश हुए। इस पर हमने पैरवी की। जिस पर कोर्ट ने अगली तारीख 12 दिसंबर 2024 दी है। कोर्ट ने इस सुनवाई को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत को नोटिस भेजा है।

 

देश, किसान और महात्मा गांधी का सम्मान जरूरी 
वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का कहना है कि अभिनेत्री और भाजपा सांसद के विवादित बयान से वह काफी आहत हैं। क्योंकि वह किसान परिवार से हैं। वकील बनने से पहले मैंने करीब 30 साल तक किसानी की है। देश, किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति मेरी पूरी श्रद्धा और सम्मान है। 

 KINATIC

देश के किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत का अपमान करने की इजाजत किसी को नहीं है। कंगना ने देश के लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। ऐसे में मैं कंगना के खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्र के अपमान का मामला दर्ज करने की मांग कर रहा हूं।

 

कंगना ने जारी किया था यू-टर्न वीडियो 
आपको बता दें कि कंगना ने 25 सितंबर को 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि अगर किसी को मेरी बातों से निराशा हुई है तो मुझे इसका अफसोस होगा। मैं सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि भाजपा सांसद भी हूं। मेरे बयान से जिसे भी ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं खेद व्यक्त करती हूं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।