मेरठ के 150 स्कूलों ने स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेरठ के 150 पब्लिक स्कूलों ने अपने स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

बिना मास्क नहीं मिलेगा स्कूल में प्रवेश

इस एडवाइजरी के मुताबिक मां, पिता बच्चे को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें। बिना मास्क स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

लंच बॉक्स में दें इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना

बच्चों के लंच बॉक्स मेन्यू में विटामिन सी और इम्युनिटी बूस्टर फूड (संतरा, मौसमी, अनार, अमरुद, स्प्राउट्स, सलाद) और गुनगुना पानी अनिवार्य रूप से लाना होगा। चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड लंच बॉक्स में न दें।

कंडक्टर, ड्राइवर व टीचिंग स्टाफ को भी लगाना होगा मास्क

बच्चों के साथ ही बस कंडक्टर, ड्राइवर, हेल्पर, टीचिंग स्टाफ को मास्क लगाने लगाना अनिवार्य होगा।

नवंबर में बिगड़ी हुई है हवा की सेहत

मेरठ में नवंबर माह के पहले दिन से ही हवा की सेहत बिगड़ी हुई है। बीते 5 दिनों से मेरठ का औसत एक्यूआई 300 से ऊपर चल रहा है, जबकि 12, 9, 8,7,6,5 और 4 नवंबर को एक्यूआई 400 से भी ऊपर था।