LPG Cylinder Price Hike: त्योहार से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका, फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

Gas Cylinder Price Hike: त्योहारों से पहले तेल कंपनियों ने आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है। हर महीने बढ़ रहे घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder price) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए है।

 | 
LPG
Gas Cylinder Price Hike: त्योहारों से पहले तेल कंपनियों ने आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है। हर महीने बढ़ रहे घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder price) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए है। 6 अक्टूबर से बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर खरीदने के लिए अब आम ​आदमी को 15 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इससे पहले 1 सितंबर को LPG सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि और 18 अगस्त को 25 रुपये की वृद्धि की गई थी।

 

whatsapp gif

ये है आपके शहर के दाम

15 रुपये बढ़ने के बाद मेरठ में 14.3 किलो के सिलेंडर के दाम 882.50 रुपये से बढ़कर 897.50 रुपये हो गए हैं, जबकि दिल्ली व मुंबई में 899.5, कलकत्ता में 926 व चेन्नई में 915.5 रुपये हो गए है। उधर बिहार की राजधानी पटना के 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 998 रुपये पहुंच गए हैं। आप https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाकर अपने शहर में गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं। Read Also: शादीशुदा पड़ोसन की इश्कबाजी से युवक का घर से निकलना हुआ दुश्वार, कहती है दोस्ती करो वरना झूठे केस में फंसा दूंगी

 

1 अक्टूबर को बढ़े थे व्यावसायिक सिलेंडर के दाम

इससे पहले 1 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में  25 रुपये की वृद्धि की थी। उस वक्त 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रखी गई थी, जिससे आम आदमी ने काफी राहत महसूस की थी, लेकिन 5 दिन बाद ही तेल कंपनियों ने दाम बढाकर झटका दे दिया गया है।

 

10 महीने में 7 बार बढ़ाए दाम

दिसंबर 2020 से लेकर 5 अक्टूबर तक बीते 10 महीने में 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 7 बार मे 350 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं, जबकि अप्रैल माह में 1 बार महज 10 रुपये घटाए थे। जून और मई में दाम स्थिर रखे गए थे। बता दें कि दिसंबर 2020 में मेरठ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 692 रुपये थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।