Jio ने लॉन्च किए Broadband Plans, तेज इंटरनेट स्पीड के साथ मिलेंगे Amazon, Netflix, Hotstar समेत कई बेनिफिट्स

 | 
JIO
Reliance Jio ने अपने JioFiber Broadband प्लान में एक बड़े अपग्रेड की घोषणा की। आपको बता दें कि जियो पहले से ही सात 6-महीने वाले जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स और सात वार्षिक Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है। पहली बार, Reliance Jio ने भारत में  यूजर्स के लिए Jio Fiber तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं.।आइए जानते हैं इस प्लान्स के बारे में...

 

प्लान में नहीं लगेगा GST
Reliance Jio ने 6 नए Jio Fiber तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की। ये प्लान 2097 रुपये से शुरू होकर 25,497 रुपये तक जाते हैं। Reliance Jio ने कहा है कि ये सभी तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान GST के बिना आते हैं और इन पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लगेगा और ये 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आएंगे। Read Also : Sex करते वक्त पार्टनर से बिना पूछे Condom उतारा तो हो सकती है जेल, जानें किस देश में बना यह कानून

 

Jio Fiber का 2097 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber के इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉल की सुविधा है। यह तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

Jio Fiber का 2,997 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber के इस प्लान में 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉल की सुविधा है। यह तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, Lionsgate Play, Eros Now, ALTBalaji, और JioSaav सहित अन्य फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। Read Also : मंगेतर से मिलने आई युवती की मौत: पहली बार कर रही थी SEX, ज्यादा खून बहने से गई जान

 

Jio Fiber का 4,497 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber का यह प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आता है और यह 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉल की सुविधा देता है। यह Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, Lionsgate Play, Eros Now, ALTBalaji, और JioSaav सहित अन्य का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। Read Also : Airtel के इन Recharge Plan में बंपर डेटा और OTT Subscription, जानिए किस रिचार्ज में क्या मिलेगा

 

Jio Fiber का 7,497 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber का यह प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आता है और यह 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉल की सुविधा देता है। यह Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, Lionsgate Play, Eros Now, ALTBalaji, और JioSaav सहित अन्य का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।

 

Jio Fiber का 11,997 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber का यह प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आता है और यह 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉल की सुविधा देता है। यह Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, Lionsgate Play, Eros Now, ALTBalaji, और JioSaav सहित अन्य का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।

 

Jio Fiber का 25,497 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान
Jio Fiber के इस प्लान में हर महीने 6600GB डाटा और 1Gbps की स्पीड से फ्री वॉयस कॉल मिलती है। यह Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot Select, Lionsgate Play, Eros Now, ALTBalaji, और JioSaav सहित अन्य का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।