Vivo Y12G भारत में लॉन्च, 5000mAh की दमदार बैटरी, जाने फीचर्स और कीमत

Vivo Y12G का मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M12, Redmi 9 Power और Poco M2 से रहेगा। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 10,990 रुपये है।
 | 
vivoo
Vivo Y12G Launched in India: वीवो ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y12G लॉन्च किया है। वीवो के नए फोन के मेन फीचर्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर शामिल है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M12, Redmi 9 Power और Poco M2 से रहेगा। यह भी पढ़ें : HP Pavilion Aero 13 लाॅन्च :16GB रैम, 10.5 घंटे का बैटरी बैकअप; कीमत 79,999 से शुरू

 

Vivo Y12G- कीमत

Vivo Y12G की भारतीय बाजार में कीमत 10,990 रुपये एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन वर्तमान में ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे वीवो इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके साथ यह फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और दूसरे सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध है।

 

Vivo Y12G- कैमरा

Vivo Y12G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2।2 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2।4 लेंस के साथ शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/1।8 लेंस के साथ दिया गया है।

 

 

Vivo Y12G- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। इसमें 6।51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3।5mm का हेडफोन जैक मौजूद है।
Vivo Y12G में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन 164.41×76.32×8.41mm और 191 ग्राम वजन के साथ आता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।