90 स्पोर्ट्स मोड के साथ Realme Band 2 भारत में लॉन्च, 12 दिन का बैटरी बैकअप

जंबो बैटरी रियलमी बैंड 2 (Realme Band 2) में उपलब्ध होगी जिसमें 90 स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों का बैकअप प्रदान करता है।
 | 
OPPO FITNESS BEND
रियलमी बैंड 2 (Realme Band 2) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह फिटनेस बैंड SPO2 सेंसर के साथहै। सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऑक्सो मीटर का भी काम करेगा। इस बैंड में लगे सेंसर खून में ऑक्सीजन की मात्रा को भी बताएंगे। बैंड का टच डिस्प्ले पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी बैंड से बड़ा है।

 

जानकारी के अनुसार Realme Band 2 में जंबो बैटरी प्रयोग की गई है। जिसमें 90 स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों का बैकअप देती है। Realme Band 2 में 1.4 इंच के टच डिस्प्ले  है।   इसका रिजॉल्यूशन 167x320 पिक्सल है। इसकी टॉप ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस फिटनेस बैंड में 50 डायल फेस के साथ कस्टम डायल फेस है। इस तरह, उपयोगकर्ता अपने चित्रों को डायल फ़ेस के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह भी पढ़ें - आज लॉन्च होगा Oppo का 75-इंच की बड़ी डिस्प्ले वाला Smart TV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स।

 

24 घंटे यूजर के दिल की धड़कन पर नजर

Realme Band 2 जीएच3011 सेंसर से लैस है। यह सेंसर लगातार 24 घंटे यूजर के दिल की धड़कन पर नजर रखता है। इतना ही नहीं, यह हार्टबीट सेव जोन से ऊपर जाने पर यह यूजर को तुरंत अलर्ट कर देता है। साथ ही यूजर्स को फिटनेस बैंड में SPO2 सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इससे रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी की जा सकती है।   read also : BRAVIA XR MASTER : Sony ने लॉन्च किया 13 लाख का Smart TV, जानिए 85 इंच की इस 8K LED टीवी से घर बनेगा सिनेमाघर।

Realme Band 2

90 स्पोर्ट्स मोड, 12 दिन का बैकअप

फिटनेस लवर्स के लिए कंपनी ने रियलमी बैंड 2 में 90 स्पोर्ट्स मोड ऑफर किए हैं। इनमें क्रिकेट, लंबी पैदल यात्रा, दौड़ना और चलना जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। साथ ही स्मार्ट बैंड ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करेगा। रियलमी बैंड 2 में 204mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 12 दिन का बैकअप देती है। इसका डाइमेंशन 259.8x24.6x12.1 मिलीमीटर और वज़न 27.3 ग्राम है।  Read Also : Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Enco Buds Blue Variant 27 सितंबर को भारतीय में होंगे लॉन्च

 Flipkart और ऑफलाइन भी उपलब्ध

रियलमी बैंड 2 की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्ट बैंड सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिटनेस बैंड्स को 27 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन फ्लाई स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।  Read Also : Realme Smart TV Neo 32: Dolby Audio सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ 32 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 14,999 रुपये

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।