Honor Magic 3, Magic 3 Pro, Magic 3 Pro+ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Honor ने Magic 3 Series और Honor X20 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Honor Watch GS 3 स्मार्ट वॉच भी पेश किया है।

 | 
Honor Magic 3, Magic 3 Pro, Magic 3 Pro+

Honor ने Magic 3 Series और Honor X20 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Honor Watch GS 3 स्मार्ट वॉच भी पेश किया है। Honor Magic 3 Series में तीन स्मार्टफोन- Magic 3, Magic 3 Pro और Magic 3 Pro+ आते हैं। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं, Honor X20 5G को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

dr vinit new

Honor Magic 3 को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,800 रुपये) है। वहीं, फोन का टॉप मॉडल CNY 4,999 (लगभग 57,300 रुपये) में आता है। इसे चार कलर ऑप्शन- ब्राइट ब्लैक, डाउन ब्लू, ग्लेज व्हाइट और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।

Honor Magic 3 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन का बेस मॉडल CNY 5,999 (लगभग 68,800 रुपये) में आता है। अन्य दो मॉडल क्रमशः CNY 6,299 (लगभग 72,300 रुपये) और CNY 6,799 (लगभग 78,000 रुपये) में आते हैं। Honor Magic 3 Pro+ केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 512GB में आता है। इसकी कीमत CNY 7,999 (लगभग 91,800 रुपये) है। इसे Bright Black और Glaze White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

वहीं, Honor X20 5G भी तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसका बेस वेरिएंट CNY 1,899 (लगभग 21,800 रुपये) में आता है। अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः  CNY 2,199 (लगभग 25,200 रुपये) और CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) में आता है। यह Aurora Blue, Midnight Black और Titanium Silver कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Magic 3 Series

इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल (Honor Magic 3) 6.76 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 64MP और 13MP के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह IP54 वाटर और डस्ट प्रूफ है।

Honor Magic 3 Pro और Magic 3 Pro+ के कई फीचर्स Magic 3 की तरह ही है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन मे 64MP के दो कैमरे हैं। साथ ही एक 13MP का कैमरा दिया गया है। यह IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ फोन है। Magic 3 Pro+ के कैमरे में OIS फीचर मिलता है। यह 100X डिजिटल और 10X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

Honor X20 5G

यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 4,300mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। Honor के नए लॉन्च हुए फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।

gulbeer 1

munni

sachin new

imran

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।