Dizo लाया शानदार TWS earbuds, दमदार साउंड के साथ मिलेगी 16 घंटे की बैटरी लाइफ

कंपनी इन बड्स को लॉन्च ऑफर के तहत 1,999 रुपये के बजाय 1,299 रुपये में देने जा रही है। कंपनी का ऑफर सीमित समय के लिए होगा।
 | 
earbuds
Dizo ने अपने नए ईयरबड्स Dizo Buds Z को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन नए TWS ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये रखी है। खास बात यह है कि कंपनी इन बड्स को लॉन्च ऑफर के तहत 1,999 रुपये के बजाय 1,299 रुपये में देने जा रही है। कंपनी का ऑफर सीमित समय के लिए होगा। बड्स की बिक्री 7 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

 

कंपनी के नए बड्स ओनिक्स, लीफ और पर्ल कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। कलियों का वजन 3.7 ग्राम होता है। बड्स का डिज़ाइन बिल्कुल अद्भुत है। कंपनी इन इन-ईयर बड्स में शॉर्ट स्टेम के साथ बड़ा हेड दे रही है। IPX4 रेटिंग के साथ आता है और इसमें कॉलिंग के लिए ENC सपोर्ट भी है। दमदार साउंड के लिए इन बड्स में आपको 10mm के ड्राइवर्स मिलेंगे। read also : Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Enco Buds Blue Variant 27 सितंबर को भारतीय में होंगे लॉन्च

 

380mAh की बैटरी

बड्स को 88ms का लो लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है। इन बड्स में 43 एमएएच की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 4.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। बड्स का चार्जिंग केस 380mAh की बैटरी के साथ आता है और इन बड्स की बैटरी लाइफ को 16 घंटे तक बढ़ा देता है।  read also : Realme Smart TV Neo 32: Dolby Audio सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ 32 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 14,999 रुपये।

 

टच जेस्चर कंट्रोल फीचर

कनेक्टिविटी के लिए डीजेओ के इन नए बड्स में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इन बड्स को रियलमी लिंक  ऐप से भी जोड़ा जा सकता है। टच जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आने वाली कंपनी इन बड्स को तीन अलग-अलग साइज के ईयर टिप्स के साथ पेश करेगी। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।  पढ़ें - 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ Nokia G50 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।