"अम्मा देख तेरा मुंडा बड़ी जाए"...गाने पर सिक्सर किंग-क्रिकेटर युवराज सिंह का लाजवाब डांस, सुरेश रैना और इरफान पठान ने गाया गाना; सचिन तेंदुलकर बनाते नजर आए वीडियो

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए कानपुर पहुंचे इंडिया लीजेंड्स के दिग्गज खिलाड़ी शाम को होटल के पूल के किनारे पार्टी करते दिखे। युवराज सिंह ने युवराज सिंह ने मुंडा बिगड़ा जाए समेत कई गानों पर जबरदस्त डांस किया।
 | 
YUVI
सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह का फनी अंदाज देखने को मिला है। उन्हें रेट्रो बॉलीवुड गानों पर डांस करते देखा गया है।Read Also:-‘ये तो हद दर्जे का सनकीपन है या वेवकूफी’, आग उगलते ज्वालामुखी के पास जाकर Selfie लेने लगे ये लोग, देखें दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला ये Video

 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे इंडिया लीजेंड्स के दिग्गज खिलाड़ी लैंडमार्क होटल में हैं। कल यानि 14 सितंबर को उनका सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। इससे पहले इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी शाम को होटल के पूल के किनारे पार्टी करते नजर आए थे। किसी ने स्विमिंग तो किसी ने जिम में वर्कआउट किया। इसी बीच जब युवराज सिंह यम्मा-यम्मा... और अम्मा देख तेरा मुंडा बड़ी जाए... जैसे गानों पर जमकर डांस करते दिखे तो सचिन तेंदुलकर भी वीडियो बनाते नजर आए। सुरेश रैना और इरफान पठान ने भी गुनगुना कर उनका साथ दिया।

 

40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह बॉलीवुड के पुराने गानों पर फनी डांस स्टेप्स करते नजर आए। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर खुद युवराज के डांस का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाते नजर आ रहे हैं। 

 

इस वीडियो में युवराज ने अपने साथी खिलाड़ियों को चैलेंज भी किया है। वह अपने साथियों को 'आओ मैदान में...' कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा को भी टैग किया।

 

युवराज ने पोस्ट किया यह डांस वीडियो...

 


सड़क सुरक्षा (Road Safety) श्रृंखला खेल रहे हैं युवराज
युवी इन दिनों अपने साथियों के साथ रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं। वे इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं। टीम ने पहला मैच 61 रन से जीता। उन्होंने साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को मात दी है। सीरीज के पहले मैच में युवराज सिंह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 8 गेंदों में 75.00 के स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाए।

 

टीम का अगला मैच 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के साथ कानपुर में खेला जाएगा।

 

युवी सोशल मीडिया पर भी चौके-छक्के जमा रहे हैं
युवराज न सिर्फ मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने चौकों और छक्कों के लिए जाने जाते हैं। या यूं कहें कि वह अक्सर पोस्ट करते रहते हैं और फैंस उनके पोस्ट को पसंद भी करते हैं। चार दिन पहले युवी ने गिल को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। जिसमें वह गिल की ड्राइविंग स्किल्स का मजाक उड़ा रहे हैं।

 

करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में युवराज गिल को गाड़ी यू-टर्न को कहते हैं, जिस पर युवा बल्लेबाज यू-टर्न लेकर गाड़ी को वापस लाता है। इस पर वे जोर-जोर से हंसते हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।