Garhmukteshwar Kartik Mela : गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू, 19 नवंबर को है स्नान, ड्रोन से रखी जा रही नजर

Garhmukteshwar Kartik Purnima Fair :  19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान है। पुलिस ने मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी हैं। ड्रोन, मोबाइल टीम के जरिये मेले की सुरक्षा रखी जा रही है।
 | 
garhmukteshwar kartuk purmnima mela

 Garhmukteshwar Kartik Purnima Mela : यूपी के हापुड़ जिले (Hapur distict) में स्थित गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेला (Kartik isnan) शुरू हो गया। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त की हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं, मेले में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) भी लगाए गए है। विशेष पूजा के साथ मेले शुरू कर दिया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मेले में जुआ, शराब, शस्त्र और भैंसा दौड़ रोकने के लिए इस बार अतिरिक्त मोबाइल टीमें बनाई गई हैं।

 

19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik purnima ganga isnan 2021) है। इस मौके पर लोगों ने गढ़मुक्तेश्वर मेले (Garhmukteshwar Mela ) में जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। गांव के लोग अपने-अपने काम निपटाकर भैंसा-बुग्गी लेकर मेले के लिए जाने लगे हैं। अभी भैंसा-बुग्गी की आवाजाही कम देखी जा रही है। सोमवार और मंगलवार को गढमुक्तेश्वर से जुड़े मार्गों पर भारी संख्या में भैंसा-बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी जा सकेंगी। जिसमें ग्रामीण दो-तीन दिन के लिए पूरे इंतजाम के साथ आपको जाते दिख जाएंगे। हालांकि कुछ लोग कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन ही स्नान करने पहुंचते हैं। Read also : SBI Credit Card से EMI पर शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा, बैंक वसूलेगा प्रोसेसिंग शुल्क, जाने कितना
kartik isnan
गढ़मुक्तेश्वर गंगा कार्तिक स्नान मेले में पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

कोरोना के चलते दो साल से नहीं लगा मेला

जानकारी हो कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से पश्चिमी यूपी में मघदूमपुर(Maghdumpur mela), गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर मेले (Garhmukteshwar Kartik Purnima Mela) को अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही थी। परंतु इस बार सुधरते हालातों को देखते हुए सरकार ने गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक मेले को अनुमति दे दी थी पर मघुदूमपुर मेले को नहीं दी। जिसके चलते मघदूमपुर मेले में जाने वाले श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर जाने की तैयारी में लगे हैं। जिसके चलते लाखों की तादात में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेगें। जिसको लेकर पुलिस- प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। (यह भी पढ़ें : Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data)

 

ड्रोन से हो रही निगरानी

गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले का आयाेजन हापुड़ जिला पंचायत (Hapur zila panchayat) द्वारा किया जा रहा है। मेले की व्यवस्था को लेकर पुलिस, जिला पंचायत विभाग द्वारा कई बार बैठकें हो चुकी हैं। मेले में सबसे बड़ी चुनौती व्यवस्था बनाए रखना है जिसमें सुरक्षा से लेकर सामाजिक आदि है। हापुड़ पुलिस (Hapur Police) का दावा है कि मेले की सुरक्षा के लिए ड्रोन प्रयोग किए जा रहे हैं। वहीं, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं  लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो इसके लिए कई अतिरिक्त रास्ते भी बनाए गए है जिससे क्षेत्र के हिसाब से लोग उन रास्तों से आवागमन कर सकें। Read also : भारत में बैन होगी Cryptocurrency! केंद्र सरकार की बड़ी बैठक, क्रिप्टो पर पीएम मोदी ने जताई चिंता; जल्द होगा बड़ा फैसला
gadmukteshwar kartik isnan mela
गढ़मुक्तेश्वर गंगा कार्तिक स्नान मेले में पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

 तंबुओं से पट गया गंगा किनारा

हापुड़ पुलिस द्वारा मेले की ड्रोन से ली गई तस्वीर जारी की गई है। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर स्थित गंगा किनारा तंबुओं से पट चुका है। कई किमी तक तंबु लग चुके हैं। वहीं, मेले के रास्तों पर बड़े-बड़े टेंट लग रहे हैं दुकानें भी बड़ी संख्या में लग चुकी हैं। वहीं, पुलिस का अनुमान है कि चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके हैं अभी अलगे तीन दिनों में संख्या लगातार बढ़ेगी। वहीं, हापुड़ पुलिस (Hapur Police) की माने तो इस बार 3 नए थाने भी बढ़ाए गए हैं। जिससे कॉर्डिनेशन सही से हो सके।  ये भी पढ़ें- Instagram क्रिएटर्स को Reels पोस्ट करने के लिए दे रहा 10 हजार डॉलर तक का बोनस, पूरी डिटेल जानें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।