Navratri fasting rules: देवी पूजा और व्रत रखने वाले इन कामों को कतई भी ना करें, वरना हो सकती है हानि

 Navratri fasting rules: आज से लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि में देवी पूजन और व्रत रखने वालों के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन हर हाल में करना चाहिए
 | 
navratri
navratri fasting rules: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2021) शुरू हो चुकी है। आज से लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि में देवी पूजन और व्रत रखने वालों के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन हर हाल में करना चाहिए, जबकि कई कार्यों को इस दौरान करने की मनाही होती है। आज हम आपको बता रहें हैं इसे ही कुछ कार्यों ये बारे में जिन्हें देवी पूजा के दौरान कतई नहीं करना चाहिए...

 

खाली न छोड़कर जाएं अपना घर


नवरात्र में घर मे कलश स्थापना की है या घर में माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या फिर अखंड ज्योत जला रहे है तो फिर किसी भी सूरत में अपने घर को खाली छोड़कर न जाएं, इसके अलौक घर में गंदगी न रखें और झगड़ा न करें। ऐसा करने से माता रानी नाराज हो जाती हैं और उनका आशीर्वाद नहीं मिलता।

 


न काटें नाखून


नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून काटना वर्जित है। इसके अलावा नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस दौरान न तो बाल कटाने चाहिए और न ही दाढ़ी-मूंछ बनवानी चाहिए। हालांकि नवरात्र में बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है।

 


न करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन


नवरात्रि में व्रत रखने वाले व्यक्ति को भोजन में भूलकर भी प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए। नवरात्रि मांसाहार और शराब का सेवन पूरी तरह वर्जित है। इसके अलावा विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्र में दिन में सोना नहीं चाहिए।

 यह भी पढ़ें - Meri Maa Ki Barabar Koi Nahi: नवरात्रि पर मां की भक्ति में सराबोर कर देगा Jubin Nautiyal का ये मधुर गीत।

न पहनें काले कपड़े


नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखा है तो भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा भूलकर भी गंदे और बिना धोए कपड़े नहीं पहनें। वहीं नवरात्र के 9 दिन तक सिलाई-कढ़ाई भी वर्जित है।

 

अनाज और नमक का सेवन न करें


व्रत रखने वाले व्यक्ति को नवरात्र के नौ दिन तक नमक और अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए। कुट्टू का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं। इसके अलावा हमेशा एक ही जगह पर बैठकर फलाहार ग्रहण करना चाहिए।

 

पूजा करते समय न करें किसी से बात


नवरात्रि की पूजा करते समय दुर्गा चालीसा,  सप्तशती या मंत्र पढ़ रहे हैं तो इस दौरान बीच में किसी से बात ना करें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां आपकी पूजा का फल ले जाती हैं।

 

यहभी पढ़ें - शारदीय नवरात्रि 2021: इस समय करें कलश स्थापना, जाने मां दुर्गा की पूजन विधि व अन्य जरूरी बातें।

न करें चमड़े के सामान का इस्तेमाल


नवरात्र का व्रत रखने वाले व्यक्ति को चमड़े की बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

 

9 दिन नहीं काटना चाहिए नींबू


नवरात्र में व्रत रखने वाले व्यक्ति को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए। व्रत के दौरान अगर फल खा रहे हैं तो उसे छोड़े नहीं, एक बार में ही उसे पूरा खाएं। नवरात्रि व्रत का फल पाने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन बेहद जरूरी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।