क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर नहीं हुआ आशीष मिश्रा, योगी ने कहा- सिर्फ आरोपों के आधार पर हम गिरफ्तारी नहीं करेंगे

आशीष की गिरफ्तारी पर सीएम योगी ने कहा कि हाईकोर्ट का यह नियम है कि गिरफ्तारी से पहले पर्याप्त सबूत होने चाहिए। हम सिर्फ आरोपों के आधार पर किसी की गिरफ्तारी नहीं करेंगे।

 | 
ashish mishra teni
्त
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा घर पर नोटिस चस्पा होने के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने नही पेश हुआ। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उसके घर पर धारा 160 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए उसे शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। उधर पुलिस का दावा है कि आशीष फरार है उसकी तलाश की जा रही है, जबकि आशीष मीडिया में अपने को बेगुनाह बताते हुए बयान दे रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आशीष मिश्रा कहां है। उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशीष लखीमपुर से लगे नेपाल के सीमावर्ती इलाके में छिपा है।  

आशीष पर हत्या और अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज है

गौरतलब है कि आशीष पर हत्या और अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद घटना के इतने दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सुप्रीमकोर्ट की दखलंदाजी के बाद से आशीष फरार है। इससे पहले गुरुवार शाम पुलिस ने इस मामले में आशीष मिश्रा के 2 दोस्तों आशीष पांडे और लव कुश को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी हिंसा के वक्त घटना स्थल पर मौजूद बताए जा रहे हैं। उधर मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया। वह बड़ा है, सोच-समझकर निर्णय लेता है। उसे जब सामने आना होगा तो आएगा। वह खुद फैसले लेता है। Read Also : मुंबई पोर्ट पर कंटेनर से ₹125 करोड़ की हेरोइन बरामद, इरान से मूंगफली के तेल की खेप में छिपाकर लाई गई भारत

 

सीएम योगी ने कहा कानून अपना काम कर रहा है

उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। हम इस मामले की तह तक जा रहे हैं। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, चाहे वह कोई भी हो कानून सभी के लिए समान है, लेकिन हाईकोर्ट का यह नियम है कि गिरफ्तारी से पहले पर्याप्त सबूत होने चाहिए। हम सिर्फ आरोपों के आधार पर किसी की गिरफ्तारी नहीं करेंगे। साक्ष्य मिलने के बाद हमने सभी की गिरफ्तारी की है, फिर चाहे वह भाजपा का विधायक हो या विपक्ष का नेता हो। आशीष की गिरफ्तारी पर योगी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन किसी के दबाव में कोई काम नहीं होगा। पूरे मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई हो रही है।
advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।