पेंडोरा पेपर्स : खुले अमीरों की काली कमाई के राज, सचिन तेंदुलकर और खुद को दिवालिया बता चुके अनिल अंबानी का भी है नाम

Pandora Papers Investigation: ICJI का दावा है कि उनके पास 1.19 करोड़ से ज्यादा ऐसी सीक्रेट फाइलें हैं जिनमें दुनियाभर के अरबपतियों और जानी-मानी हस्तियों के गुप्त लेनदेन की जानकारी है।

 | 
pandora-papers-investigation
Pandora Papers Investigation : इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने एक खुलासा किया है। इस संस्था का दावा है कि महान क्रिकेटर सचित तेंदुलकर, अनिल अंबानी समेत दुनिया के 91 देशों की जानी-मानी हस्तियों ने देश की सरकार एजेंसी से छुपाकर विदेशों में मोटा निवेश कर रखा है। इस लिस्ट में सचित तेंदुलकर के अलावा भारत के पांच राजनेेताओं के भी नाम हैं, लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पंडोरा पेपर्स की जांच में यह खुलासा हुआ है कि रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन और उनके प्रतिनिधियों के पास जर्सी, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स और साइप्रस जैसी जगहों पर1.3 अरब डॉलर की कम से कम 18 विदेशी कंपनियां हैं। जबकि उन्होंने खुद को दीवालिया बता रखा है।

 

whatsapp gif

संपत्तियां छिपाने और टैक्स बचाने के इरादे से विदेशों में किया निवेश

इसके अलावा पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी, पॉप सिंगर शकीरा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी शामिल हैं। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, इन्होंने अपनी संपत्तियां छिपाने और टैक्स बचाने के इरादे से अपने देश की एजेंसियों से छिपाकर विदेशों में कंपनियां और ट्रस्ट बनाए हैं। संपत्ति छिपाने के लिए इन लोगों ने दूसरे देशों में कंपनियां व बैंक अकाउंट खोलने के साथ ही प्राइवेट जेट, यॉट, मकान व आर्ट वर्क को भी जरिया बनाया है।

 

Shudh

91 देशों में हलचल पैदा

इस रिपोर्ट को पेंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) का नाम दिया गया है। 3 अक्टूबर को लीक हुए इन दस्तावेजों ने भारत समेत दुनियाभर के 91 देशों में हलचल पैदा कर दी है। रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन जानी-मानी हस्तियों ने किस तरह से दूसरे देशों में लाखों करोड़ डॉलर की संपत्तियां छुपा कर रखी हैं। मेरठ: Delhi-Meerut Expressway पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 माह का बच्चा जख्मी

 

बता दें कि इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICJI) में बीबीसी और द गार्जियन के अलावा भारत के इंडियन एक्सप्रेस समेत दुनियाभर के 150 से ज्याादा मीडिया समूह के लगभग 600 पत्रकार शामिल हैं। इसी संस्था की तरफ से पांच साल पहले 'पनामा पेपर्स' लीक किए गए थे। ICJI का दावा है कि उनके पास 1.19 करोड़ से ज्यादा ऐसी सीक्रेट फाइलें हैं जिनमें दुनियाभर के अरबपतियों और जानी-मानी हस्तियों के गुप्त लेनदेन की जानकारी है। आईसीआईजे के मुताबिक, उसे ये दस्तावेज उन 14 कंपनियों से मिले हैं जो शेल कंपनियां बनाती हैं। इसके बाद इन शेल कंपनियों की मदद से वित्तीय लेनदेन छुपाने कोशिश करतीं हैं।

 

लिस्ट में इनके नाम शामिल

गोपनीय दस्तावेजों में भारत सहित 91 देशों के 35 मौजूदा और पूर्व राष्ट्राध्यक्षों, 330 से ज्यादा राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों की फाइलें हैं। इसके अलावा दुनिया के 336 राजनेताओं से जुड़ी 956 कंपनियों की भी जानकारी है। इसके अलावा
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
  • अनिल अंबानी
  • नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी
  • पॉप म्यूजिक स्टार शकीरा
  • सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर
  • इटैलियन मोबस्टर उर्फ 'लेन द फैट वन'
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के करीबियों और मंत्रियों के नाम
  • जॉर्डन के राजा
  • यूक्रेन, केन्या और इक्वाडोर के राष्ट्रपति
  • चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री
  • ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
  • दुनियाभर 130 से ज्यादा अरबपतियों के नाम
उधर, 'सचिन तेंदुलकर के वकील ने कहा है कि उनका निवेश वैध और टैक्स अधिकारियों को घोषित कर दिया गया है। शकीरा के वकील का कहना है कि उनकी कंपनियों का टैक्स का कोई फायदा नहीं लेती हैं, और उन्होंने उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी सरकार को दी हुई है। वहीं, शिफर के वकील ने कहा कि वो यूके में टैक्स जमा करतीं हैं।'

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।