जम्मू-कश्मीर: सेना ने पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा, एक को मौत के घाट उतारा

सेना ने उरी में एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है जबकि एक आतंकवादी मारा गया है। वहीं, इस ऑपरेशन में सेना के 3 जवान घायल हुए हैं।
 | 
Terrorists killed in Jammu
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में  बांदीपोरा (Bandipora) के बाद उरी (Uri) में सेना का आतंक के खिलाफ मैैराथन ऑपरेशन (marathon operation) चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सेना ने उरी में एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है जबकि एक आतंकवादी मारा गया है। वहीं, इस ऑपरेशन में सेना के 3 जवान घायल हुए हैं। सेना का ये ऑपरेशन 18 सितंबर से यानि पिछले 10 दिनों से एलओसी (LOC) के पास उरी में चल रहा था। जिसमें कई आतंकी ढेर भी किए जा चुके हैं। 

 

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए आतंकी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 ग्रेनेड बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह घुसपैठ की कोशिश में लगा था। पढ़ें - Cheque Book Invalid: इलाहाबाद बैंक, UBI और OBC की चेक बुक 1 अक्टूबर नहीं होगी मान्य, नई चेक बुक के लिए ये स्टेप अपनाएं।

 

बर्फ पड़ने से पहले ज्यादा होती है घुसपैठ की कोशिश

15वीं कोर के कमांडर जनरल डीपी पांडे (5th Corps Commander General DP Pandey) ने बताया कि बर्फ पड़ने से पहले पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। फिलहाल घाटी के हालात बेहतर हुए हैं और पाकिस्तान इसे बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। 

 

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पास से हथियारों, गोलाबारूद, मादक पदार्थ और जाली भारतीय मुद्रा की एक बड़ी खेप बरामद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border in Khanur sector) के पास तलाशी अभियान के दौरान झाड़ियों में छिपा एक बैग बरामद किया गया जिसमें प्रतिबंधित सामग्री रखी थी।  read also : Bank Holidays: फौरन निपटा लें अपने जरूरी काम; अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

 

उन्होंने बताया कि बैग खोलने पर उसमें चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, 100 गोलियां, एक किलोग्राम मादक पदार्थ का पैकेट और 2,75,000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि इन सामग्री राष्ट्र विरोधी तत्वों को दी जाने वाली थी लेकिन बीएसएफ ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया।  read also : How to Verify Aadhaar Card: कहीं नकली तो नहीं आपका आधार कार्ड, मिनटों में ऐसे करें चेक

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।