जीसस के कपड़े, पैगंबर साहब का प्याला और टीपी सुल्तान का सिंघासन जैसे नकली आइटम रख बनाया एंटीक म्यूजियम, ठगे 10 करोड़ रुपए

लग्जरी जिंदगी जीने वाले इस ठग का रहन रहन किसी साउथ के अभिनेता (South Actor) से कम नहीं है। अपने को बड़ा आदमी दिखाने के लिए उसने एजेंसी की सर्विस लेकर अपनी सिक्योरिटी में लगा रखा था

 | 
Monson Mavunkal Arrested
केरल में बीते दिनों 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग (Vicious Thug Caught in Kerala) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लग्जरी जिंदगी जीने वाले इस ठग का रहन रहन किसी साउथ के अभिनेता (South Actor) से कम नहीं है। यह ठग दावा करता था कि उसके पास टीपू सुल्तान का सिंहासन, जीसस द्वारा इस्तेमाल किए गए कपड़े, पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा इस्तेमाल किए गए प्याले जैसे दुर्लभ एंटीक आइटम का संग्राहलय है और वह बीते 25 साल से दुनियाभर के एंटीक आइटम जुटा रहा है।

 

Monson Mavunkal Arrested

DRDO, RBI, ED और केरल के डीजीपी के नाम से फर्जी पत्र भी बनवा रखे हैं, जिन्हें दिखाकर वो लोगों को अपने प्रभाव में लेता था। इसके अलावा उसने केरल के मंत्रियों, डीजीपी, डीआईजी रैंक के अधिकारियों के आलवा साउथ के कुछ फिल्म स्टारों के साथ भी तस्वीरे ले रखी हैं। अपने को बड़ा आदमी दिखाने के लिए उसने एजेंसी की सर्विस लेकर अपनी सिक्योरिटी में लगा रखा था साथ ही अपने दफ्तर से लेकर घर तक में कैमरों का जाल बिछा रखा था। अपने इसी रहन सहन और फर्जी एंटीक आइटमों के नाम पर इसने लोगों को अपने झांसे में लिया और करोड़ों रुपये कर्ज के तौर पर ले लिए। वह लोगों से कहता था कि विदेश से आने वाला 2.6 लाख करोड़ रुपए रिजर्व बैंक के नियमों की वजह से फंस गए हैं। इस पैसे को गल्फ के अकाउंट से केरल के अकाउंट में ट्रांसफर और बाधाओं को दूर करने के लिए पैसे चाहिए। इसके झांसे में आकर कई लोगों ने बिना दस्तावेज देखे इसे करोड़ों रुपये का कर्ज दे दिया।

 

54 साल का है शातिर ठग मोनसन मवुंकल (Monson Mavunkal Arrested)

इस ठग की पहचान 54 साल के मोनसन मवुंकल के रूप में हुई है। मोनसन मवुंकल केरल के अलापुझा के एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ ओर एक चर्च में उपदेशक का काम करता था। मोनसन अपने घरों में इन फर्जी एंटीक सामानों का संग्रहालय बना रखा था। इसके अलावा http://monsonmavunkal.com नाम की वेबसाइट भी बना रखी है। इस वेबसाइट पर भी उसने जिसमें उसने इन सभी फर्जी आइटम की तस्वीरें लगाई हैं। इसके साथ ही अपनी भी कई तस्वीरें लगा रखी हैं जिन्हें देखकर कोई भी इसके प्रभाव में आ सकता है। Read Also :Air India को क्यों बेच रही है सरकार, कंपनी की है कितनी संपत्ति और खरीददार को क्या-क्या मिलेगा, जानिए सबकुछ

 

Monson Mavunkal Arrested

विदेशों तक में कंपनी का नेटवर्क होने का दावा

वेबसाइट पर मोनसन मवुंकल ने खुद को PHILANTHROPIST (समाजसेवी), SPEAKER & MOTIVATOR (प्रेरणादायक बातें करने वाला वक्ता), EDUCATIONIST (शिक्षाविद्), WORLD PEACE PROMOTER (विश्व शांति प्रवर्तक) और Acting Enthusiast (अभिनय का शौकीन) बताया है। उसकी दो कंपनियां भी हैं- कलिंगा कल्यान फाउंडेशन और कॉस्मॉस ग्रुप। इनके बारे में भी इसने अपनी वेबसाइट पर जिक्र कर रखा है। वेबसाइट पर मोनसन ने दावा किया है कि उसकी कंपनी का नेटवर्क, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, घाना, मलेशिया, टर्की और साउथ अफ्रीका तक फैला है। भारत में अपने दफ्तर का पता इसने 15A, Azad road, KOCHI,Vyloppilly Lane, Kerala बताया है। Read Also:आ गया फोल्ड होने वाला Electric Scooter, कहीं टक्कर होने से पहले ही देगा अलर्ट, जानें कीमत और खासियत

 

Monson Mavunkal Arrested

मिला फर्जी सामान और दस्तावेज

  • करीना कपूर के नाम से खरीदी महंगी कार
  • मोनसन ने अभिनेत्री करीना कपूर के नाम से महंगी पोर्शे कार भी खरीदी थी।
  • स्पेशल क्राइम ब्रांच की ने इसके पास से मिले दस्तावेजाें और सामान की जांच की तो पता चला कि सभी कलाकृतियां फर्जी है।
  • इसके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनमें एक DRDO का फर्जी लेटर था। इस पत्र में लिखा था कि मोनसन के पास रॉकेट को लॉन्च करने में इस्तेमाल होने वाला करोड़ों रुपए का केमिकल है।  
  • केरल के डीजीपी का हस्ताक्षरित एक पत्र भी है, जिसमें कहा गया है कि मोनसन के दुर्लभ आइटम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं।
  • RBI, वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन विभाग के फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।